×

UP News: 'गाय, गोबर-गौशाला से आती है दुर्गंध... मांफी मांगे अखिलेश', सपा अध्यक्ष के बयान का विरोध, लखनऊ में भाजपा MLC ने लगवाए पोस्टर

UP News: भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश की ओर से लगवाए गए पोस्टरों में लिखा गया है कि अखिलेश यादव को गाय, गोबर-गौशाला से दुर्गंध आती है।

Hemendra Tripathi
Published on: 31 March 2025 4:58 AM (Updated on: 31 March 2025 4:59 AM)
UP News: गाय, गोबर-गौशाला से आती है दुर्गंध... मांफी मांगे अखिलेश, सपा अध्यक्ष के बयान का विरोध, लखनऊ में भाजपा MLC ने लगवाए पोस्टर
X

UP News

UP News: सामजादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते बुधवार को कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए गोशाला का मुद्दा उठाया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि उनको दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गोशालाएं बना रहे हैं। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सियासत गर्म होना शुरु हो गई। तेजी से बढ़ रही विरोध की हवा के बीच भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश ने देर रात लखनऊ के अलग अलग चौराहों पर अखिलेश यादव से मांफी की मांग करते हुए पोस्टर लगवाए हैं, जिससे एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।

'गाय, गोबर-गौशाला से आती है दुर्गंध... मांफी मांगे अखिलेश'

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश की ओर से लगवाए गए पोस्टरों में लिखा गया है कि अखिलेश यादव को गाय, गोबर-गौशाला से दुर्गंध आती है। अखिलेश यादव के इस बयान को लगवाए गए पोस्टर में यादव समाज, सनातन धर्म और पशुपालकों का अपमान बताया गया है। भाजपा MLC की ओर से लगवाए गए पोस्टर में अखिलेश यादव से पूरे समाज से अविलंब माफी मांगने की मांग की गई है।

'भाजपा को दुर्गंध पसंद और सपा को सुगंध'- सपा अध्यक्ष

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते बुधवार को कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। तेजी से हुई बयानबाजी के दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है इसलिए वह गोशालाएं बना रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है इसलिए सपा ने इत्र पार्क बनाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि सपा के लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं। यह बीजेपी की नफरत की दुर्गंध है। कन्नौज के सुगंध वाले लोग दुर्गंध को हटाएं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने बयान में गाय, गोबर व गोशाला को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद भाजपा समेत कई हिन्दू संगठन अखिलेश यादव के इस बयान के खिलाफ उतर आए और उनसे मांफी की मांग करने लगे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story