TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News : योगी सरकार प्रदेश के 217 जगहों पर देगी फ्री वाईफाई की सुविधा, जानें इसके फायदे

UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार प्रदेश के 217 जगहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है।

Vijay Kumar Tiwari
Newstrack Vijay Kumar TiwariPublished By Shraddha
Published on: 21 July 2021 7:54 AM IST (Updated on: 21 July 2021 10:31 AM IST)
योगी सरकार प्रदेश के 217 जगहों पर देगी फ्री वाईफाई की सुविधा
X
योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो ( फोटो-सोशल मीडिया)

UP News : सोशल मीडिया के इस दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (Chief Minister Yogi Aditya Nath) की सरकार प्रदेश के 217 जगहों पर फ्री वाईफाई (Free Wifi) की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। योगी सरकार (Yogi Government) की यह सुविधा इन प्रदेश के लोगों को ऑनलाइन काम (Online Work) करने में मदद करेगी। सोशल मीडिया (Social Media) के इस युग में जहां ज्यादातर काम ऑनलाइन माध्यम से होने लगा है। वहीं यूपी की योगी सरकार भी जागरूक होती नजर आ रही है। इसके लिए सरकार ने नगर विकास विभाग से प्रपोजल और 10 दिनों के भीतर प्रगति रिपोर्ट भी मांग ली है।

राज्य सरकार प्रदेश के 217 जगहों में फ्री वाईफाई की सुविधा देगी। प्रदेश के इन 217 जगहों में 200 नगर पालिका और 17 नगर निगम परिषदें शामिल हैं। लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, बरेली, सहारनपुर, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, प्रयागराज, झांसी, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा - वृंदावन और फिरोजाबाद नगर निगम वाले शहर शामिल हैं।

योगी सरकार (Yogi Government) 200 नगर पालिका वाले शहर में फ्री WiFi की सुविधा दी जाएगी। इन शहरों में किन जगहों में वाईफाई लगेगा उसके लिए जगह को चुना जायेगा। इन जगहों में यह खास सुविधा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लॉक और रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी। अब इस जगह के आसपास लोगों को भी यह सुविधा फ्री में मिलेगी।

फ्री वाईफाई की सुविधा (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

नगर विकास विभाग (Urban Development Department) ने इस संबंध में 10 दिन के अंदर प्रगति रिपोर्ट मांगी है। 217 जगहों में फ्री वाईफाई की सुविधा देने के लिए शहरों की नगर निगम और पालिका परिषद इंटरनेट कंपनियों से करार करेंगे। इसके लिए कई शर्त रखी जाएंगी। जिसमें नेटवर्क के ठीक से काम करने की बात, नेटवर्क की स्पीड अच्छी रहे सिर्फ देखने के लिए फ्री वाईफाई नहीं दिया जाए लोग इसका फायदा भी उठा सकें। इसके साथ लोग सोशल मीडिया को लेकर गांव में लोग और जागरूक हो सकेंगे। यह प्रगति के रूप में सरकार का एक बड़ा कदम होगा।

शहरों में मुफ्त वाईफाई सुविधा देने के लिए नगर निगमों व पालिका परिषदों को इंटरनेट कंपनियों से करार करना होगा। इसके लिए इलाके के हिसाब बेहतर नेटवर्क व क्षमता की शर्तें भी रखीं जाएंगी। सबसे अधिक फोकस नेटवर्क पर होगा। इन इलाकों में जिन कंपनियों का नेटवर्क ठीक से काम करता होगा, उनको वरीयता दी जा सकती है। मुफ्त वाईफाई की सुविधा केवल दिखावे के लिए नहीं होगी, जिससे सरकार की मंशा की किरकिरी हो।

योगी सरकार का यह मानना है कि इस सुविधा से लोग अपनी जरूरतों के आधार पर किसी भी स्थान पर बैठकर अपना काम करने का मौका आसानी से पा सकेंगे। इसके लिए उनको किसी भी तरह की कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। सरकार का सोचना है कि मौजूदा समय लोगों को इंटरनेट सुविधा की काफी जरूरत पड़ रही है और कई लोगों को इसके लिए पैसे खर्च करने में परेशानी हो रही है। इसीलिए कुछ शहरों में इस योजना के तहत मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने की पहल की जा रही है।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story