×

UP News: सड़क सुरक्षा पर कल होगी CM योगी की बड़ी बैठक, सर्किल व तहसील स्तर के अधिकारी भी होंगे शामिल

UP News: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक बड़ी बैठक करेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 17 May 2022 1:40 PM GMT (Updated on: 17 May 2022 6:58 PM GMT)
CM Yogi Adityanath
X

सीएम योगी आदित्यनाथ। (Social Media)

Lucknow: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)बुधवार को एक बड़ी बैठक करेंगे। जल्द शुरू होने जा रहे प्रदेशव्यापी वृहद अभियान (Statewide Mass Campaign) की कार्ययोजना पर विमर्श के लिए हो रही।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारी होंगे शामिल

इस बैठक में दर्जन भर विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ सर्किल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों, नगर आयुक्तों, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों की भी वर्चुअल उपस्थिति होगी। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ वृहद अभियान पर चर्चा होगी।

बीते दिनों सीएम योगी ने कहा था कि सड़क सुरक्षा के विभिन्न घटकों जैसे रोड इंजीनियरिंग, प्रवर्तन कार्य, ट्रामा केयर और जनजागरूकता के सम्बंध में विशेष प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि ट्रैफिक नियमों के पालन का संस्कार बच्चों को शुरुआत से ही दी जानी चाहिए। ऐसे में यातायात नियमों के संबंध में प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों/विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कराया जाए। यही नहीं, अभिभावकों के साथ भी विद्यालयों में बैठक होने चाहिए।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story