×

UP News: 31 अगस्त तक आएंगे ग्रेजुएशन के रिजल्ट, 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन

UP News: उत्तर प्रदेश में स्नातक द्वितीय वर्ष के जिन छात्रों की वर्ष 2020-21 में परीक्षा ली गई है। उनका परिणाम 31 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Divyanshu Rao
Published on: 2 Aug 2021 11:45 PM IST (Updated on: 3 Aug 2021 7:46 AM IST)
UP News
X

स्नातक के छात्रों की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश में स्नातक द्वितीय वर्ष के जिन छात्रों की वर्ष 2020-21 में परीक्षा ली गई है। उनका परिणाम 31 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा। अतः स्नातक तृतीय वर्ष के ऐसे छात्रों की कक्षाएं 13 सितंबर से आरंभ की जाएंगी। इसी प्रकार स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम भी 31 अगस्त तक घोषित होगा। अतः परास्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 13 सितंबर से आरंभ की जाएंगी।

स्नातक के प्रथम वर्ष के पठन-पाठन का कार्य 1 सितंबर से प्रारंभ होगा

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। जो विश्वविद्यालय महाविद्यालय 12वीं की परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रवेश लेते हैं उन संस्थानों में स्नातक प्रथम वर्ष का पठन-पाठन कार्य 1 सितंबर से प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिन संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लिया जाना है उनमें स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 13 सितंबर से आरंभ की जा सकती हैं।

पढ़ाई करते स्नातक के छात्र (फोटो:सोशल मीडिया)

सोमवार से शुक्रवार तक ही संचालित होंगे शिक्षण संस्थान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि शनिवार एवं रविवार को कोरोना कर्फ्यू होने के कारण विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य हेतु सोमवार से शुक्रवार तक ही संचालित किए जाएंगे। डॉ दिनेश शर्मा ने इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के अधीन शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ किए जाने के संबंध में बताया कि विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत किया गया है अतः स्नातक द्वितीय वर्ष तथा परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों हेतु उच्च शिक्षण संस्थान भौतिक रूप से 15 अगस्त से खोल दिया जाएगा तथा 16 अगस्त से नियमित कक्षाएं एवं पठन-पाठन का कार्य भौतिक रूप से आरंभ किया जाएगा।

प्रदेश में 15 अगस्त से सभी बोर्डों के स्कूलों को खोल दिया जाएगा

डॉ दिनेश शर्मा ने विद्यालयों को भौतिक रूप से (ऑफलाइन) खोले जाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के समस्त विद्यालयों को आगामी 15 अगस्त से खोल दिया जाएगा तथा विद्यालयों में 16 अगस्त से शिक्षण कार्य भौतिक रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 5 अगस्त से माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया है।

50 प्रतिशत बच्चों के साथ खोले जाएंगे शिक्षण संस्थान

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के लिए बच्चों एवं शिक्षकों का स्वास्थ्य सर्वोपरी है। उन्होंने बताया कि छात्रहित, सत्र को नियमित करने एवं छात्रों के शिक्षण कार्य सुनिश्चित कराए जाने के लिए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाके लिए जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए कक्षा 09 से 12 तक के विद्यालयों को आगामी 15 अगस्त से खोले जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों को दो पालियों में प्रातः 8 से 12 बजे तक एवं अपराहन 12:30 बजे से 4:30 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है। 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रथम पाली में तथा शेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को दूसरी पाली में विद्यालय बुलाया जाएगा।

शिक्षण संस्थानों को कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था सुनश्चित करनी होगी

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षण संस्थानों में सेनेटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर एवं प्रारंभिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी छात्र और शिक्षक या अन्य कर्मी को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story