×

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का असर, साठ लाख से अधिक ग्रामीणों का सहारा बने सहकारी बैंक

UP News: यह भी पता चला है कि वर्ष 2017-18 से अब तक हर वर्ष सहकारी बैंकों से ऋण लेने किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं।

Rajendra Kumar
Report Rajendra KumarPublished By Divyanshu Rao
Published on: 28 Oct 2021 6:08 PM IST
CM Yogi Adityanath
X
सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

UP News: राज्य में सीमांत एवं छोटे किसानों को साहूकारों के आर्थिक शोषण से मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के प्रयासों का असर दिखने लगा हैं। सरकार के प्रयासों के चलते अब सूबे के ग्रामीण साहूकारों के बजाए सहकारी बैंकों से ऋण (Kisano ne alpkalin loan liya) लेने को प्राथमिकता देने लगे हैं। बीते चार वर्षों में सहकारी बैंकों के जरिए 60 लाख से अधिक किसानों ने 22,307.01 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ऋण सहकारी बैंको से लिया है। सहकारिता विभाग के आंकड़ों से यह सच्चाई उजागर हुई है।

यह भी पता चला है कि वर्ष 2017-18 से अब तक हर वर्ष सहकारी बैंकों से ऋण लेने किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। वर्ष 2017-18 में 14.18 लाख किसानों (Kisan Loan Yojna) ने सहकारी बैंकों से ऋण लिया था। वहीं वर्ष 2020-21 में 17.95 किसानों ने सहकारी बैंकों से ऋण लिया है। सूबे में आसानी से ऋण मिलने के चलते ग्रामीण इलाकों के युवा नए नए कारोबार करने की हिम्मत करने लग गए हैं।

सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य के हर गांव में ग्रामीणों को सहकारिता का लाभ पहुंचाने में जुटी प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Sarkar) ने बैंकिंग का जाल बिछाकर युवाओं और किसानों को साहूकारों के चंगुल से बाहर निकाला है। जिसके तहत प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आसानी से सस्ता ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था ही गई। सूबे के किसानों को ऋण प्राप्त करने के लिए दर-दर भटकना ना पड़े, इसका भी प्रबंध किया गया। सरकार के ऐसे प्रयासों से अब ग्रामीणों को गांव में ही सीधे ऋण मिल रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

सहकारी बैंकों की शाखाएं, एटीएम और मोबाइल एटीएम वैन ऋण उपलब्ध कराने में किसानों का सहारा बनी हैं। किसानों के दरवाजे तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंची हैं और सीबीएस प्रणाली, एसएमएस एलर्ट जैसे अन्य अत्याधुनिक सेवाएं भी गांव में प्रत्येक व्यक्ति को मिलने लगी हैं।

इस व्यवस्था के तहत 14.18 लाख किसानों को वर्ष 2017-18 में 3908.04 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराया गया, इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में 15.45 लाख किसानों को 5163.17 करोड़ रुपए, वर्ष 2019-20 में 16.75 लाख किसानों को 6150.21 करोड़ रुपए और 2020-21 में 17.95 लाख किसानों को 7085.59 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराया गया। सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2017-18 से अब तक कुल 64.33 लाख किसानों को 22,307.01 करोड़ रुपए अल्पकालीन ऋण के रूप में उपलब्ध कराए गए हैं और यह सिलसिला जारी है। किसानों को उपलब्ध कराए गये इस ऋण के चलते अब ग्रामीण खेती के लिये कृषि यंत्र तथा कृषि उपज बढ़ाने के लिये खाद और बीज आसानी से खरीद पा रहे हैं।

ग्रामीणों को ऋण आसानी से मिले इसके लिए प्रदेश कोआपरेटिव बैंक की ओर से जिला स्तर पर तथा 50 जिला सहकारी बैंकों की 1260 शाखाओं और 7479 प्रारंभिक कृषि सहकारी ऋण समिति (पैक्स) किसानों की मददगार की भूमिका में हैं। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की ओर से किसानों को कृषि यंत्रीकरण, पशुपालन, भूमि सुधार के लिए 323 शाखाओं के माध्यम से दीर्घकालीन ऋण वितरित किया जा रहा है।

इस व्यवस्था के तहत किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिये उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक की 27 शाखाएं और 50 जिला सहकारी बैंकों की 1260 शाखाएं सीबीएस प्रणाली का लाभ दे रही हैं। इसके माध्यम से किसानों को रुपे कार्ड, रुपे केसीसी, एसएमएस एलर्ट, सीटीएस अलर्ट, सीटीएस, ईसीएस क्रेडिट और डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफार्मर की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को बैंकिंग की सेवाओं का लाभ देने के लिये 22 जिला सहकारी बैंकों की शाखाओं द्वारा 142 एटीएम का संचालन किया जा रहा है।

सूबे के कोआपरेटिव बैंक और जिला सहकारी बैँकों द्वारा एटीएम सहित 42 मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सूबे की सभी पैक्स में माइक्रो एटीएस स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि किसानों को भागदौड़ ना करनी पड़े। किसानों को आसानी से खेती के कार्य तथा अन्य कारोबार के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए की गई इस व्यवस्था से किसान साहूकारों के चंगुल से मुक्त हो गए हैं।

yogi adityanath kisan loan yojana,yogi adityanath kisan loan yojana 2021,yogi adityanath kisan loan yojana 2021 apply, yogi adityanath kisan loan yojana kaise nikale, yogi adityanath kisan loan yojana kaise nikale hindi, yogi adityanath kisan loan yojana kaise nikale hindi, yogi adityanath kisan loan yojana kaise nikale hindi mein, yogi adityanath kisan loan yojana kaise nikale jaate hain,yogi adityanath kisan loan yojana kaise liya jata hai, yogi adityanath kisan loan yojana kaise liya jata hai hindi, yogi adityanath kisan loan yojana kaise liya jata hai hindi mein,taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021,UP News, UP News,up news today in hindi,up news today in hindi 2021, up news live today,up news live today in hindi,up news latest, up news latest news,up news latest news in hindi, yogi adityanath kisan sarkari loan yojana, yogi adityanath kisan sarkari loan yojana kya hai

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story