TRENDING TAGS :
UP News: वाराणसी में दही पापड़ी और कलमी वड़ा चाट का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी
UP News: करीब 8 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। पांच घंटे के दौरान पीएम मोदी वाराणसी के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखेंगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी शहर (Varanasi) पहुंच गये हैं। वाराणसी में उनकी अगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने की।
यहां पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र 'रुद्राक्ष' का उद्घाटन किया, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रस्तुत करेगा। इस केन्द्र में तमाम तरह की सुविधाएं हैं और यह पर्यटन का केन्द्र भी बनेगा।
करीब 8 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी में उनके स्वागत की खास तौर पर तैयारी की गयी है। यहां पर प्रधानमंत्री के खाने पीने की व्यवस्था का खास प्रबंध किया गया है। यहां पर प्रधानमंत्री मौसमी फलों के साथ व तरबूज का जूस, नारियल पानी और पुरवा की लस्सी भी लेंगे। इसके अलावा उन्हें दही पापड़ी और आलू टिक्की चाट का भी स्वाद चखने की मिलेगा।
ऐसा होगा पीएम का नाश्ता
वाराणसी में प्रधानमंत्री कुल पांच घंटे बिताएंगे। इस दौरान पीएम के खाने पीने की व्यवस्था की गयी है और उसमें तमाम तरह की चीजें शामिल की गयीं हैं। यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ड्राई फूट्स में बादामा, पिस्ता, किसमिस के साथ साथ उनकी पसंदीदा काजू बर्फी दी जाएगी। इसके साथ साथ मौसमी फलों और तरबूज जूस को देने की तैयारी है।
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के नाश्ते के मीनू में नारियल पानी व बनारस की खास पुरवा की लस्सी भी रखी गयी है। इसके अलावा नाश्ते में दही पापड़ी और आलू टिक्की चाट परोसने की तैयारी है।
यह भी है शामिल
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम के नाश्ते की लिस्ट में और भी कई चीजें शामिल हैं, जिसमें अदरक और तुलसी की चाय, गरमा गरम काफी, ओट्स के बिस्किट, डार्क फैंटसी, ब्रिटेनिया मारीगोल्ड, के साथ साथ कुछ और भी खास सामान हैं। इसके साथ साथ चाट के भी कई टेस्ट शामिल किए गए हैं, जिसमें कलमी वड़ा चाट, क्रिस्पी पालक पत्ता दही चाट शामिल हैं। इसके अलावा वेज सैंडविच, वेजिटेबल कटलेट, पनीर पकौड़ा, ग्रीन चटनी, पोहा, उपमा के साथ अन्य बनारसी व्यंजन परोसा जाएगा, जिसे प्रधानमंत्री पसंद करते हैं।
आपको बता दें कि वाराणसी में मोदी ने कई परियोजनाओं व शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित किया। काशी में पीएम मोदी ने आज बीएचयू जनसभा का हर-हर महादेव उपघोष किया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी के कहा- काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूँ, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी। जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूँ, कौन से कार्यों को छोड़ूँ।