×

शातिर चेन स्नैचर: 120 किमी दूर दूसरे शहर में करते थे वारदात, पूरी बात जान उड़ जायेंगे होश

ये चेन स्नैचर्स चेन स्नैचिंग को अंजाम देने के लिए अपनी बाइक से प्रयागराज से वाराणसी तक कम से कम 120-125 किमी की दूरी तय करते थे

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 7 July 2021 11:19 PM IST
chain snatcher
X

कांसेप्ट इमेज (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: तू डाल डाल मै पात पात। पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की जैसे जैसे युक्तियां अपनाती है अपराधी उतनी तेजी से अपने शातिर हथकंडे अपनाते हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा पिछले दिनों हुआ है, जिसमें महिलाओं के गले से चेन लूटने वाले गिरोह के दो अपराधी पुलिस के हाथ लगे। दोनों अपराधियों के अपराध करने के तौर तरीकों से पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। इसी के साथ इन बाइकर्स की पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की महारत भी खुलकर सामने आ गई।

जानकारी के मुताबिक ये चेन स्नैचर्स चेन स्नैचिंग को अंजाम देने के लिए अपनी बाइक से प्रयागराज से वाराणसी तक कम से कम 120-125 किमी की दूरी तय करते थे और अपराध करने के बाद अपने घर लौटकर सो जाते थे।

इसका खुलासा तब हुआ जब पिछले माह वाराणसी में लंका पुलिस ने प्रयागराज के ट्रांसपोर्ट नगर और राजापुर निवासी दो चेन स्नैचर संतोष रावत और पवन कुमार को गिरफ्तार किया। ये काशी के पॉश इलाकों में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए मीलों लंबा सफर तय किया करते थे। इन अपराधियों ने संगम शहर की पुलिस से बचने के लिए अपने अपराध क्षेत्र को प्रयागराज से वाराणसी कर दिया था।

कम से कम 40 आपराधिक मामलों के सिलसिले में वांछित, चेन स्नैचर संतोष रावत ने न केवल वाराणसी के शहरी इलाकों में नौ चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया, बल्कि वाराणसी पुलिस द्वारा आईपीसी की 307 के तहत दर्ज एक मामले में भी वह वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के बाद, वाराणसी पुलिस ने प्रयागराज पुलिस के साथ उसका विवरण साझा करके, उसके और उसके गिरोह के सदस्यों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। इस बीच, प्रयागराज में अधिकारी, दोनों के तौर-तरीकों को जानकर दंग रह गए, जो अपराधों को अंजाम देने के लिए प्रयागराज से वाराणसी तक कई मील की यात्रा किया करते थे।

दोनों ने दोनों जिलों की पुलिस की रातों की नींद हराम कर दी, यही वजह है कि स्नैचरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने पहले ही अपना जाल बिछा लिया था और कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों अपराधियों को पकड़ने में कामयाब रही। गिरफ्तारी के बाद, वाराणसी पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से दोनों चेन स्नैचरों के बारे में इसलिए विस्तृत जानकारी मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उन्होंने इन अपराधियों की कोई हिस्ट्रीशीट खोली है या उनके सिर पर किसी लूट की घोषणा की गई है।



Ashiki

Ashiki

Next Story