×

UP News : अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी का तबादला, अभय पांडे को मिली तैनाती

UP News : योगी सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर सूबे के दो आईएएस (IAS) और 18 पीसीएफ अफसरों (PCF Officers) का तबादला किया।

Rahul Singh Rajpoot
Report Rahul Singh RajpootPublished By Shraddha
Published on: 4 Aug 2021 11:07 AM IST (Updated on: 4 Aug 2021 11:10 AM IST)
अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी का तबादला
X

अर्चना द्विवेदी - अभय कुमार पांडेय (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

UP News : योगी सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर सूबे के दो आईएएस (IAS) और 18 पीसीएफ अफसरों (PCF Officers) का तबादला किया। इसमें लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) की अपर आयुक्त अर्चना द्विवेदी (Additional Commissioner Archana Dwivedi) का भी नाम शामिल है।

बता दें कि पीसीएस अर्चना द्विवेदी की जगह बाराबंकी के एसडीएम पीसीएम अभय कुमार पांडेय की तैनाती की गई है। वहीं अर्चना द्विवेदी को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर बनाया गया है। इसके साथ ही जिन अफसरों का ट्रांसफर हुआ है उसमें ज्यादातर सीडीओ के रिक्त पड़े पदों को भरा गया है। इसके साथ ही कई एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है।

देखें पूरी लिस्ट

IAS

आईएएस ईशा प्रिया सीडीओ मैनपुरी से सीडीओ रायबरेली बनाई गई। आईएएस प्रेरणा शर्मा को सीडीओ शाहजहांपुर से नगर आयुक्त फिरोजाबाद बनाया गया है।

PCS

अर्चना द्विवेदी अपर नगर आयुक्त लखनऊ से एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर बनी। अभय कुमार पांडेय को एसडीएम बाराबंकी से अपर नगर आयुक्त लखनऊ बने।

  • अनिल कुमार सिंह को रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि लखनऊ से सीडीओ लखीमपुर में तबादला किया गया।
  • मदन गर्ब्याल को एडीएम प्रशासन मेरठ से रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि लखनऊ किया गया।
  • सत्य प्रकाश सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या से एडीएम प्रशासन मेरठ किया गया।
  • सत्येंद्र सिंह को एसडीएम जालौन से सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या में किया गया।
  • जय कुमार को नगर आयुक्त फिरोजाबाद से सीडीओ सहारनपुर में बनाया गया।
  • रवींद्र कुमार को एडीएम प्रशासन बुलंदशहर से सीडीओ देवरिया में बने।
  • प्रशांत भारती को महाप्रबंधक चीनी मिल लखनऊ से एडीएम प्रशासन बुलंदशहर
  • विनीता सिंह को एडीएम न्यायिक फतेहपुर से महाप्रबंधक चीनी मिल लखनऊ किया गया।
  • श्याम बहादुर सिंह को एडीएम प्रशासन सहारनपुर से सीडीओ शाहजहांपुर
  • विनोद कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर से सीडीओ मैनपुरी में तैनात किया गया।
  • रजनीश मिश्रा को सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज से एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर
  • गौरव श्रीवास्तव को एसडीएम मिर्जापुर से सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज
  • संतोष राय को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरमण से सीडीओ इटावा
  • बृजेश कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व मथुरा से सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
  • योगानंद पांडेय को एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती से एडीएम वित्त एवं राजस्व मथुरा
  • कमलेश चंद को एडीएम न्यायिक सिद्धार्थनगर से एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती भेजा गया है।



Shraddha

Shraddha

Next Story