×

UP में चली तबादला एक्सप्रेस: सतीश गणेश बने बनारस के पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट

आईपीएस अखिलेश कुमार मीणा और अनिल सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) के पद पर तैनात दी गई है। आईपीएस एसके भगत को वाराणसी में आईजी रेंज के पद पर तैनात किया गया है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 26 March 2021 5:00 AM GMT
UP में चली तबादला एक्सप्रेस: सतीश गणेश बने बनारस के पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट
X
यूयूपी में तबादले: योगी सरकार ने किया आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रदेश की सरकार ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के पद पर शुक्रवार की सुबह अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ए. सतीश गणेश की नियुक्ति की है। ए. सतीश गणेश 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अब तक आगरा में एडीजी/आईजी रेंज के पद पर तैनात थे जबकि डीआईजी/एसएसपी वाराणसी के पद पर तैनात रहे आईपीएस अमित पाठक का गाजियाबाद ट्रांसफर कर दिया गया है।

कंप्यूटर साइंस से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग

ए. सतीश गणेश बिलासपुर के मूल निवासी हैं और उन्होंने कंप्यूटर साइंस से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की है। इससे पहले साल 2012 में ए. सतीश गणेश वाराणसी में डीआईजी रेंज के पद पर तैनात थे। ए. सतीश गणेश की गिनती उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार और ईमानदार अधिकारियों में होती है।

यह पढ़ें....गौ-माता की कब्रगाह बनीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की गौशाला, इसका जिम्मेदार कौन?

इसके अलावा आईपीएस अखिलेश कुमार मीणा और अनिल सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) के पद पर तैनात दी गई है। आईपीएस एसके भगत को वाराणसी में आईजी रेंज के पद पर तैनात किया गया है। एसके भगत इससे पहले भी वाराणसी में डीआईजी रेंज और आईजी जोन के पद पर काम कर चुके हैं।

यह पढ़ें....मुंबई में भीषण हादसा: अस्पताल में लगी आग, दो लोगों की मौत, मचा हाहाकार

पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को मंजूरी

गौरतलब है कि लखनऊ और नोएडा के बाद गुरुवार की रात को प्रदेश सरकार ने वाराणसी और कानपुर में भी पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके तहत अब वाराणसी में आईपीएस ए. सतीश गणेश को पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र का संसदीय क्षेत्र है और यहां की आबादी लगभग 40 लाख से ज्यादा है।

यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट

ए सतीश गणेश वाराणसी के पुलिस कमिश्नर बने

असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर बने

अमित पाठक एसएसपी/डीआईजी गाजियाबाद बने

पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी बने

नवीन अरोड़ा आईजी रेंज आगरा बने

रमित शर्मा आईजी बरेली रेंज बने

एसके भगत आईजी वाराणसी रेंज बने

जे रविंद्र गौड़ आईजी मिर्जापुर बने

दीपक कुमार डीआईजी अलीगढ़ रेंज

जोगेंद्र कुमार डीआईजी झांसी रेंज बने

शलभ माथुर डीआईजी मुरादाबाद बने

किरीट कुमार एसपी पीलीभीत बनाए गए

मुनिराज जी एसएसपी आगरा बनाए गए

कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़ बने

रोहन पी कनय एसएसपी झांसी बने

दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर बने

सचिंद्र पटेल एसएसपी कुशीनगर बने

संतोष कुमार सिंह एसपी गोंडा बने

शैलेश पांडेय एसएसपी अयोध्या बने

बृजेश कुमार सिंह एसएसपी इटावा बने

आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़ बने

सुजाता एसपी बहराइच बनाई गईं

अखिलेश मीणा जेसीपी वाराणसी बने

अनिल सिंह जेसीपी वाराणसी बने

पुष्पांजलि जेसीपी नोएडा बनीं

आकाश कुल्हरी जेसीपी कानपुर नगर

मनोज कुमार जेसीपी कानपुर नगर

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story