×

पंचायत चुनाव 2021: प्रधान प्रत्याशी ने बांटी शराब, जहरीली शराब से 6 की जान

उदयपुर थाना के कटरिया गांव निवासी प्रदीप और दिलीप की मिलावटी शराब पीने से मौत हो गई, जबकि यह दोनों सगे भाई हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 1 April 2021 10:22 AM IST
पंचायत चुनाव 2021: प्रधान प्रत्याशी ने बांटी शराब, जहरीली शराब से 6 की जान
X

प्रतापगढ़: जहरीली शराब ने ली 6 लोगों की जान ले ली है। यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में जहरीली शराब का कहर जारी है। बुधवार को पंचायत चुनाव रैली में एक प्रधान प्रत्याशी द्वारा बांटी गई जहरीली शराब पीने से अब तक दो सगे भाई समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला उदयपुर थाना के कटरिया गांव का है, जहां जहरीली शराब परोसी गई थी।

मृतक के परिजनों से मुलाकात


जहरीली शराब प्रकरण में एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश बुधवार की दोपहर प्रतापगढ़ पहुंचे। एडीजी कटरिया गांव भी और पूरे गांव का दौरा करते हुए मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की। साथ ही एडीजी प्रेम प्रकाश ने शराब माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई का परिजनों को आश्वासन भी दिया।

खबरों के मुताबिक, गांव के रैली का आयोजन किया गया था। प्रधानी के दावेदार द्वारा अपने समर्थकों को जमकर घटिया किस्म की मिलावटी शराब भी बांटी गयी थी, जिसका सेवन करने के बाद ग्रामीणों की हालत बिगड़ने लगी। वही दो मृतक पड़ोसी गांव के भी है। मिलावटी शराब ने कहर बरपाया तो एसओ, आबकारी इंस्पेक्टर समेत 4 पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई।





शराब पीने से हुई थी मौत


बता दें कि प्रतापगढ़ में जहरीली शराब कांड के कुछ दिन बाद एक बार फिर मामला सामने आने के बाद जिला-प्रशासन सकते में है। गुरुवार को उदयपुर एसओ राकेश कुमार प्रजापति, आबकारी इंस्पेक्टर लालगंज प्रभुनारायण, आबकारी सिपाही लक्ष्मीकांत, हल्का लेखपाल संजय यादव को निलंबित कर दिया गया, जबकि शासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट भी आला अफसरों से तलब की है। 15 दिन पहले संग्रामगढ़ इलाके में हुए जहरीली शराब कांड मामले में आबकारी इंस्पेक्टर, नवाबगंज एसओ, समेत 7 कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी थी।

उदयपुर थाना के कटरिया गांव निवासी प्रदीप और दिलीप की मिलावटी शराब पीने से मौत हो गई, जबकि यह दोनों सगे भाई हैं। प्रदीप के मामा सिद्धनाथ की भी मौत हो गई।राजकुमार, किशुन पासी, राममिलन की भी मौत हो गयी है, जबकि 3 व्यक्ति शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

तलाश में दबिश

वहीं, पुलिस पूछताछ में यह मामला प्रकाश में आया है कि गांव के एक प्रधान द्वारा मंगलवार को छोटी रैली निकाली गई थी। जिसमें अपने समर्थकों को दावेदार ने शराब पीने के लिए दिया था, जिसके सेवन से इन सभी की मौत हो गई है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story