×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानें पूनम सिंह के बारे में, जो अब खड़ी करेंगी नए प्रधानों की खाट

सभी ने पूनम सिंह को जबरदस्त जन समर्थन दिया है और आज पूनम सिंह फिर दोबारा चुनाव मैदान में चुनाव लड़ रही है।

Narendra Singh
Report By Narendra SinghPublished By Shreya
Published on: 10 April 2021 7:58 PM IST
जानें पूनम सिंह के बारे में, जो अब खड़ी करेंगी नए प्रधानों की खाट
X

जानें पूनम सिंह के बारे में, जो अब खड़ी करेंगी नए प्रधानों की खाट (फोटो- सोशल मीडिया)

रायबरेली: रायबरेली के विकास खंड अमावा का एक ऐसी ग्राम सभा जहां पर डिडौली गाँव की निवर्तमान प्रत्याशी पूनम सिंह की लोकप्रियता की मिसाल बनती नजर आ रही है। इस गाँव में 2386 वोटर हैं। डिडौली गांव के 4 ऐसे पुरवा है। जहाँ से एक भी प्रधान प्रत्याशी पूनम सिंह के सम्मान में नहीं खड़ा हुआ। वो पुरवा हैं। पूरे नैकनी का पुरवा, नंदा का पुरवा, किशुनपुर राम चंदर और गोकुल पुरवा सभी ने पूनम सिंह को जबरदस्त जन समर्थन दिया है और आज पूनम सिंह फिर दोबारा चुनाव मैदान में चुनाव लड़ रही है।

पूनम जिस तरफ जाती हैं वहां पर लोग पूनम सिंह जिंदाबाद के नारे लगाने लगाते हैं। नैकनी के पुरवा के सुखदेव पटेल कहते हैं कि यह हमारी ग्राम सभा की बहू हैं और बहू को जिताना हमारा कर्तव्य है और प्रधान प्रत्याशी में 4 प्रत्याशी हैं वह डिडौली के हैं। धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, विमलेश पांडये, पूनम सिंह महिला उमीदवार दोबारा चुनाव मैदान में है।

गांव की प्रधानी भी मामूली नही। इस एक पद के लिए दर्जनों दावेदार, सबके अपने-अपने दावे। बेरोजगारी के इस दौर में ग्रेजुएट तक प्रधान बनने की लालसा में हैं। लेकिन इन सबके बीच रायबरेली के डिडौली ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने अपने अथक प्रयास से गांव की सूरत बदल दी है। ऐसे में आने वाले समय में अन्य प्रत्याशियों का यहां पार पाना आसान भी था।

(फोटो- सोशल मीडिया)

पाँच साल विकास बेमिसाल

पूनम सिंह हैं तो महिला लेकिन क्षेत्र के लिए उनका दिल और जज्बा बड़ा था। यही वजह है कि ग्राम सभा डिडौली में विकासखंड अमावा में उन्होंने अपने कार्यकाल में पांच किलोमीटर इंटरलॉकिंग बिछवाया। एक किलोमीटर खड़ंजा लगवाया तो दो किलोमीटर पक्की नाली औत 700 मीटर डामर रोड का निर्माण कराया।

इसके अतिरिक्त कालेपन 4 किलोमीटर, 200 स्ट्रीट लाइट, 20 सोलर लाइट, और एक हाई मास्क लाइट के साथ 180 इंडिया मार्का नल उनके द्वारा लगवाए गए। वहीं पूनम ने क्षेत्र की महिलाओं का खास ख्याल रखा, करीब 180 महिलाओ को विधवा पेंशन, तो 225 लोगों में से अब तक प्रधानमंत्री योजना के तहत 87 आवास मुहैया करवाए। सौभाग्य योजना के अंतर्गत 150 लोगों को विद्युत कनेक्शन और उज्जवल गैस योजना के तहत 325 लोगों को कनेक्शन दिलवाया।

(फोटो- सोशल मीडिया)

ग्राम पंचायत के सभी पात्र परिवारों को राशन कार्ड विकासखंड अमावा के डिडौली गांव में खेल मैदान का निर्माण सभी दिव्यांगों को ट्राई साइकिल स्वास्थ्य बीमा कार्ड लगभग 350 हर गरीब बेटियों को 51 ₹100 कन्यादान ग्राम पंचायतों के सभी विद्यालयों को कायाकल्प द्वारा कराया गया है आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 2 बारात घर 4 शौचालय 550 समय-समय पर पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाता है।



\
Shreya

Shreya

Next Story