×

यूपी में पंचायत चुनाव: भाजपा ने तैयारियां की तेज, जीत के लिए ये योजना

मतदाता सूची सर्वस्पर्शी हो इसकी चिन्ता हम सभी को करना है ताकि कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे। पार्टी सतत प्रवास व संवाद के द्वारा गांव, चैपाल, मजरों तक पहुंचेगी। 

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 12 Oct 2020 7:44 PM IST
यूपी में पंचायत चुनाव: भाजपा ने तैयारियां की तेज, जीत के लिए ये योजना
X
अब  पार्टी का पूरा जोर मतदाता सूची में सहयोग करने पर केन्द्रित रहेगा। 

लखनऊ भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव की तैयारियां और तेज़ कर दी हैं। कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का काम शुरू कर दे। इस बीच 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जिला स्तर पर पंचायत चुनाव के निमित्त बैठकें होंगी। अब पार्टी का पूरा जोर मतदाता सूची में सहयोग करने पर केन्द्रित रहेगा।

बैठक में रणनीति

आगामी कार्ययोजना के तहत पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित बैठक में रणनीति तैयार की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विगत कार्यों की समीक्षा करने के साथ आगामी कार्ययोजना को धरातल पर उतारने का मंत्र भी दिया। आगामी दिनों में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारी की जा रही मतदाता सूची में सहयोग करेंगें।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव बैठक में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी को मतदाता सूची के काम में जुटना है। मतदाता सूची सर्वस्पर्शी हो इसकी चिन्ता हम सभी को करना है ताकि कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे। पार्टी सतत प्रवास व संवाद के द्वारा गांव, चैपाल, मजरों तक पहुंचेगी।

यह पढ़ें...राजमाता विजया राजे सिंधिया का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी-स्वतंत्र देव सिंह

राष्ट्र की आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त

उन्होंने कहा कि प. दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय दर्शन को मूर्तरूप देने का कार्य ग्राम देवता की खुशहाली व सम्पन्न्ता से ही प्रारम्भ होता है। पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय गांव, गरीब, किसान की आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगी और गांव की सम्पन्न्ता से राष्ट्र की आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ब्लाक स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में पंचायत चुनाव की रणनीति को धरातल पर उतारने का काम होगा।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता जब पंचायत चुनाव में निर्वाचित होगा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व योगी के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार के निर्णयों, नीतियों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से गांव का विकास और भी अधिक हो सकेगा। पार्टी पंचायत चुनाव लडेगी, इसके लिए जमींनी कार्य प्रारम्भ करना है।

यह पढ़ें..दो महीने कोरोना: यूपी में संक्रमण का ऐसा हाल, संकट हुआ पहले से बहुत कम

चुनाव में निश्चित सफलता

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की शक्ति व सहभागिता से संगठन योजना के अनुसार चुनाव में निश्चित सफलता प्राप्त करेगा। आगामी 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जिला स्तर पर पंचायत चुनाव के निमित्त बैठकें होंगी। इस समय पार्टी का पूरा जोर मतदाता सूची में सहयोग करने पर केन्द्रित रहेगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर पाठक ने विगत दिनों प्रदेश की 18 कमिश्नरी मुख्यालयो पर पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठकों का वृत्त प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से पूर्व सभी ब्लाक मुख्यालय पर बैठकें आयोजित कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा होगी।

बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भूपेन्द्र चैधरी, रमा शंकर सिंह पटेल तथा, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रकाशपाल, प्रदेश मंत्री संजय राय, सुभाष यदुवंश सहित पंचायत चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story