×

पंचायत चुनाव: प्रत्याशी ने JCB से बनवाए लड्डू, फावड़े से मिश्रण हुआ तैयार

लड्डू के मिश्रण की मात्रा इतनी अधिक थी कि भाईया हाथों से भी काम न चला तो फावड़े से मिश्रण किया गया

Paras Jain
Written By Paras Jain
Published on: 8 April 2021 8:54 AM GMT (Updated on: 8 April 2021 8:55 AM GMT)
पंचायत चुनाव: प्रत्याशी ने JCB से बनवाए लड्डू, फावड़े से मिश्रण हुआ तैयार
X

पंचायत चुनाव: प्रत्याशी ने JCB से बनवाए लड्डू, फावड़े से मिश्रण हुआ तैयार (फोटो- सोशल मीडिया)

बागपत: पंचायत चुनाव में मतददाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी ना जाने क्या क्या जतन कर रहे हैं। बागपत के सिंघावली अहीर थाना इलाके के गौसपुर गांव में तो प्रधानी चुनाव के एक प्रत्याशी ने जेसीबी से ही लड्डू बनवाने का इंतजाम कर डाला। मावा और बूरा जेसीबी से मिलवाए गए, फावड़े का भी इस्तेमाल किया गया और उसके बाद लड्डू बनवाकर मतदाताओं में बांटे गए।

जेसीबी से मावा और बुरा मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली। लड्डू के मिश्रण की मात्रा इतनी अधिक थी कि भाईया हाथों से भी काम न चला तो फावड़े से मिश्रण किया गया और जब फावड़ा भी फेल हो गया तो जेसीबी मशीन बुलाई गई और उससे कई कुंतल मावे का मिश्रण कर लड्डू बनाये गए । हजारो कुंतल मावा और बूरा मिलाया जा रहा है। ये वीडियो देखकर सभी दंग रह गए। कुछ लोग इस वीडियो में शोर भी मचा रहे हैं।

फावड़ें से लड्डू के मिश्रण मिलाते लोग

मुकदमा दर्ज

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो तस्वीर साफ हो गई। पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उलंघन में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मतदाताओं को प्रलोभन दिया गया और लड्डू बांटे गए।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story