×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP पंचायत चुनाव: अब प्रत्याशियों की मतगणना पर टिकी हैं निगाहें

जिले में तीसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

Afsar Haq
Reporter Afsar HaqPublished By Roshni Khan
Published on: 29 April 2021 2:12 PM IST
UP panchayat elections 2021 Election concluded amid violence in jalaun
X

पंचायत चुनाव (सोशल मीडिया)

जालौन: जिले में तीसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रत्याशियों की रात की नींद और दिन का चैन मतगणना वाले दिन पर टिकी हुई है। वही छुटपुट हिंसा के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब हार-जीत को लेकर अपने घरों पर बैठकर प्रत्याशी और समर्थक अपनी जीत का गणित लगा रहे है।

प्रधान पद पर जहां एक-एक वोट को लेकर मतदान वाले दिन मारा मारी रही। वहीं जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने- अपने ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों को एक तरफा समर्थन दिया है। इससे जिला पंचायत सदस्य पद पर ऊंट किस करवट बैठेगा, यह अभी कह पाना मुश्किल है। प्रधान व बीडीसी के पदों पर तो गांव में कांटे की लड़ाई रही लेकिन जिला पंचायत सदस्य के पदों पर देखा जाए, तो जिस ग्राम पंचायत का प्रत्याशी रहा है। वहां आस-पास के गांव में सभी प्रधान व बीडीसी के प्रत्याशी मिल कर गांव के जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार को वोट दिये हैं। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य पद की लड़ाई रोमांचक एवं त्रिकोणीय हो गई है।

फिलहाल चुनाव बीतने के बाद गांव के चाय-पान की दुकान और प्रत्याशियों के घरों के बहार चबूतरों पर चुनाव के हार जीत का गुणा भाग लगाया जा रहा है। पडे़ मतों में जातिवार आंकड़ा निकाल कर अलग करके अपने पक्ष में समीकरण बता रहे हैं। गुरुवार को डकोर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुरुकुरु, पचोखरा, सोमई, धगुवा, कला, बिलाया, पिंडारी, पिरौना, विरगुवा, इगुई, कलां, गिरथान गांव के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ एक एक वोट का हिसाब लगाकर अपनी विजय श्री मानकर 2 मई का इंतजार कर रहे हैं।

प्रत्याशियों और समर्थकों ने यहां तक भी बताने लगे हैं कि कौन परिवार किसके साथ गया है और कौन से परिवार ने छल किया है अब देखना यह है कि दो मई को बैलेट बाक्स से किस प्रत्याशी जीत की माला निकलती है। फिर कौन से मतगणना स्थल के पीछे वाले गेट से चुपके से बाहर निकल कर घर चला जाता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story