TRENDING TAGS :
पंचायत चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे ग्राम पहरी, SP ने दी उपाधि
SP ने सभी गांव चौकीदार को हाईटेक करते हुए ग्राम पहरी की उपाधि दी। यह सभी गांव में होने वाली घटनाओं पर नजर रखेंगे।
बिजनौर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी तरीके का कोई भी उन्माद ना हो इसके लिए जिले के एसपी ने सभी गांव चौकीदार को आज हाईटेक करते हुए ग्राम पहरी की उपाधि दी है। यह ग्राम पहरी पंचायत चुनाव में गांव में होने वाली घटनाओं पर नजर रखेंगे। साथ ही गांव में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी संबंधित थाने व चौकी को देंगे।
ग्राम पहरियों को दी गई ये चीजें
चुनाव के दौरान कोई भी घटना ग्राम पहरी के क्षेत्र में ना घटित हो इसके लिए एसपी ने सभी ग्राम पहरियों को आज लाठी, आई कार्ड, सिटी, सर पे बांधने वाला लाल साफा और अन्य चीजों से नवाजा है। एसपी द्वारा गांव चौकीदार से ग्राम पहरी बनाए जाने पर सभी ग्राम पहरियो ने एसपी को कार्यक्रम के दौरान उनका आभार व्यक्त करते हुए इस मिले सम्मान को पूरी तरीके से निभाने का वचन एसपी को दिया है।
यूपी का पहला नया प्रयोग
बिजनौर जिले के पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में जिले भर के सैकड़ों ग्राम प्रहरियों को आज बुलाया गया था। बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने आज यूपी का पहला नया प्रयोग किया है। जिसमे ग्राम के चौकीदारों को हाईटेक किया जा रहा है। एसपी ने जिले भर के एक हजार से अधिक गांव चौकीदारों को ग्राम प्रहरी का दर्जा दिया है।
इतना ही नहीं उनको हाइटेक करते हुए सभी को लाठी, सीटी, आई कार्ड, साफा आदि से नवाजा गया है। यूपी का पहला जिला बिजनौर बन गया है जहां ग्राम प्रहरी को इतना हाईटेक किया गया है। इतना ही नहीं इन ग्राम प्रहरियों को पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर भी तैनात किया जाएगा। ये ग्राम प्रहरी अपने गांव में नही बल्कि बिजनौर जिले के किसी अन्य गांवों में इनकी ड्यूटी लगाई जाएगी।
पुलिस विभाग का अभिन्न अंग
मतदान वाले दिन यानी आगामी 19 अप्रैल को जिले के पुलिस अधीक्षक अपने लाव लश्कर के साथ भी इन ग्राम प्रहरियों को अपने साथ लेकर चलेंगे। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रहरी को पुलिस विभाग का ही अभिन्न अंग बताया है। ये ग्राम प्रहरी जिले भर के सभी गांवों की गोपनीय सूचना भी जिले के पुलिस अफसरों को देंगे। इतना ही नही एसपी का ये भी कहना है कि अगर ग्राम प्रहरी की सूचना को किसी भी सिपाही, दरोगा ,कोतवाल या सीओ ने अनदेखा किया तो सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गांवो मे अवैध कार्यो में लिप्त लोगो की सूचना देने को भी कहा गया है।