×

UP PCS Transfer: 26 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, सतीश चंद्र त्रिपाठी SDM लखनऊ बने, जानें कौन कहां भेजा गया

UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार (4 जुलाई) को योगी सरकार ने 26 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

Jugul Kishor
Published on: 4 July 2023 11:15 AM IST (Updated on: 4 July 2023 12:21 PM IST)
UP PCS Transfer: 26 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, सतीश चंद्र त्रिपाठी SDM लखनऊ बने, जानें कौन कहां भेजा गया
X
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार (4 जुलाई) को योगी सरकार ने 26 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पूरे प्रदेश के अफसरों को इधर से उधर किया गया है। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें पीसीएस अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी को प्रतापगड़ से राजधानी लखनऊ का एसडीएम बनाया गया है। नवीन चन्द्र SDM सदर लखनऊ से SDM उन्नाव बनाये गए हैं। मीनाक्षी पांडे SDM वाराणसी से एसडीम लखनऊ बनी हैं। प्रज्ञा पांडेय को लखनऊ से SDM उन्नाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंकित शुक्ला उन्नाव से एसडीएम लखनऊ बनाए गए हैं।

पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची

विनीत मिश्रा ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से एसडीएम अलीगढ़ बनाए गए हैं।
रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए।
लवगीत कौर एसडीएम औरैया से एसडीएम हाथरस बनाई गईं।
निशांत तिवारी एसडीएम लखनऊ से एसडीएम औरैया बनाए गए।
राकेश कुमार एसडीएम अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए।
रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए।
लवगीत कौर एसडीएम औरैया से एसडीएम हाथरस बनाई गईं।
निशांत तिवारी एसडीएम लखनऊ से एसडीएम औरैया बनाए गए।
राकेश कुमार एसडीएम अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए।
सतीश चंद्र त्रिपाठी एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम लखनऊ बने।
नवीन चन्द्र एसडीएम सदर लखनऊ से एसडीएम उन्नाव बनाये गए।
मीनाक्षी पांडे एसडीएम वाराणसी से एसडीम लखनऊ बनीं।
प्रज्ञा पांडेय एसडीएम लखनऊ से एसडीएम उन्नाव बनीं।
अंकित शुक्ला एसडीएम उन्नाव से एसडीएम लखनऊ बने।
पवन कुमार एसडीएम गोरखपुर से एसडीएम बाराबंकी तबादला हुआ।
मनोज कुमार सिंह एसडीएम औरैया से एसडीम रायबरेली बनाए गए।
सचिन कुमार वर्मा एसडीएम बाराबंकी से एसडीएम लखनऊ बने।
अजय कुमार पांडेय एसडीएम वाराणसी से यूपीडा भेजे गए।
रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए।
अनिल यादव एसडीएम ललितपुर से एसडीएम कुशीनगर बने।
संजय पाण्डेय एसडीएम ललितपुर से एसडीएम शाहजहांपुर बनाए गए।
रवि प्रताप सिंह SDM ललितपुर से OSD KDA कानपुर तबादला किया गया।

बता दें कि इससे पहले भी कई बार पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये जा चुके है। बीते महीने 30 जून को 8 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया थी। योगी सरकार लगातार प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर कर रही है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story