TRENDING TAGS :
UP PCS Transfer: यूपी के 31 युवा PCS अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले SDM, देखें लिस्ट
UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 प्रशिक्षु अधिकारियों को फील्ड में उतारा है। इनमें से अधिकतर को SDM नियुक्त किया गया है।
UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में तबादलों का दौर जारी है। पिछले दिनों हुए IPS के तबादलों के बाद योगी सरकार ने PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बुधवार देर शाम बड़ी हलचल के साथ 31 युवा PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें से अधिकतर को SDM नियुक्त किया गया है। सभी को दूर-दराज के जिलों में पोस्टिंग दी गई है। लगभग सभी अधिकारियों का अभी तक प्रशिक्षण चल रहा था। यह उनकी पहली आधिकारिक पोस्टिंग होगी। योगी सरकार ने नए आईपीएस अधिकारियों के बाद पीसीएस अधिकारियों को फील्ड में उतारा है। इसके जरिए इन्हें फील्ड का अनुभव दिया जाएगा।
इनकी हुई पोस्टिंग
ट्रांसफर पोस्टिंग में अंकित कुमार वर्मा को फिरोजाबाद, शुभेंदु गोपाल को हाथरस, नागेंद्र पांडेय को पीलीभीत, प्रिंस वर्मा को मुरादाबाद, दिव्या सिकरवार को आज़मगढ़, प्रतीक्षा पांडे को बुलंदशहर, सल्तनत परवीन को महोबा, मोहसिना बानो को सीतापुर, प्राजक्ता त्रिपाठी को मथुरा संदीप कुमार तिवारी को प्रयागराज, वाराणसी, आशीष भारद्वाज को श्रावस्ती, निधि पटेल को संभल, विकास मित्तल को चंदौली, इटावा, योगिता सिंह को जौनपुर, प्रतीक्षा त्रिपाठी को महाराजगंज, गाजीपुर, रामकृष्ण चौधरी को आगरा, विनय कुमार मौर्य को जालौन, अनामिका मौर्य ललितपुर,सविता देवी को अयोध्या, रश्मि यादव को बस्ती, अंकित वर्मा को बाँदा, आरती साहू कोगोरखपुर, आशुतोष रामप्यारी जायसवाल को बिजनौर,, पंकज कुमार को अमेठी, चंद्र प्रकाश गौतम को रायबरेली, मंजुल मयंक को सुल्तानपुर, शरद चौधरी को बलिया का SDM नियुक्त किया गया है।
तत्काल ज्वाइनिंग के आदेश
उत्तर प्रदेश नियुक्ति अनुभाग तीन ने यह आदेश जारी किया है। सभी को तत्तकाल प्रभाव से दिए गए जिलों और पदों का पदभार ग्रहण करना होगा। ऐसा न करने पर कार्रवाई भी हो सकती है। सभी 31 अधिकारियों का उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ में प्रशिक्षण चल रहा था। 10 जून से 30 अगस्त तक इन्हें ट्रेनिंग दी गई। जिसके पूरा होने पर उन्हें नई तैनाती दी गई है।