×

#SurgicalStrike: UP में पुलिसकर्मियों की छुटटी पर लगी 15 दिन की रोक

भारतीय सेना द्वारा पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और आगामी त्यौहारों को देखते हुए डीजीपी जावीद अहमद ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की छुटटी पर 15 दिन तक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सीएम अखिलेश यादव के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा और डीजीपी जावीद अहमद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक को यह निर्देश दिए।

tiwarishalini
Published on: 30 Sept 2016 10:21 PM IST
#SurgicalStrike: UP में पुलिसकर्मियों की छुटटी पर लगी 15 दिन की रोक
X

लखनऊ: भारतीय सेना द्वारा पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और आगामी त्यौहारों को देखते हुए डीजीपी जावीद अहमद ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की छुटटी पर 15 दिन तक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सीएम अखिलेश यादव के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा और डीजीपी जावीद अहमद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक को यह निर्देश दिए।

सोशल मीडिया की खबरों पर निगरानी

सोशल मीडिया पर आने वाली खबरो पर भी कड़ी निगरानी सोशल मीडिया लैब के माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर तत्काल उसे ब्लॉक किया जाएगा और विधिक कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें ... बौखलाया हाफिज सईद, बोला- भारतीय मीडिया को हम दिखाएंगे ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी चौकसी

-डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर भी विशेष चौकसी के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।

-प्रमुख स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति जनता को दिखनी चाहिए।

-लोगों से पुलिस का लगातार संपर्क भी बना रहना चाहिए।

-शांति-समितियों की बैठको का आयोजन आवश्यकतानुसार किया जाए।

-आंतरिक सुरक्षा योजना को उचित तरीके से लागू किया जाए।

-दंगा नियंत्रण उपकरणों को सही दिशा में रखा जाए।

-डीजे के उपयोग पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए।

यह भी पढ़ें ... जानिए कौन है पाक कब्जे में बंद भारतीय सैनिक, सदमे से हुई नानी की मौत

इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि रेलवे, बस स्टेशन, मॉल और मिश्रित आबादी के क्षेत्रो, महत्वपूर्ण धार्मिक प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण सरकारी और गैर सरकारी स्थलों आदि पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए।

लोगों की भावनाओं को भड़काने वाले तत्वों पर कड़ी नजर

-डीजीपी ने कहा कि छोटी से छोटी घटना पर भी जिला प्रशासन द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया कर कार्यवाही करें।

-वाहनों की आकस्मिक सघन जांच पड़ताल होगी।

यह भी पढ़ें ... #SurgicalStrike पर बौखलाया पाक: BSF पोस्ट पर फायरिंग, भारतीय सेना ‘Alert’

सभी सीएमओ को निर्देश

-आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिये एम्बुलेंस एवं डाक्टर हों।

-गौकशी की घटनाओं पर भी कड़ी नजर रखने को कहा गया है।

पुलिस फोर्स की समुचित ब्रीफिंग किए जाने के निर्देश

-निचले स्तर पर पुलिस फोर्स की समुचित ब्रीफिंग किए जाने के भी निर्देश दिए गए।

-छेड़खानी की घटनाओं को कड़ाई से रोकने के निर्देश।

-परंपरागत जुलूसों के अलावा कोई नई परंपरा न पैदा होने देने के भी निर्देश दिए गए।

-अभिसूचना इकाई को सजग रहकर काम करने को कहा गया है।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story