TRENDING TAGS :
UP News: यूपी में हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर, हिल उठे ये जिले
UP News: उन्नाव में एसटीएफ द्वारा किए गए एनकाउंटर में बदमाश अनुज प्रताप सिंह की गोली लगने से मौत हो गई तो वहीं कन्नौज और आगरा में हुई पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
UP News: सोमवार को एक के बाद एक ताबड़तोड़ एनकाउंटर से यूपी हिल उठा। सुबह-सुबह प्रदेश के उन्नाव, कन्नौज और आगरा में पुलिस ने एनकाउंटर किया। उन्नाव में एसटीएफ द्वारा किए गए एनकाउंटर में बदमाश अनुज प्रताप सिंह की गोली लगने से मौत हो गई तो वहीं कन्नौज और आगरा में हुई पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
एसटीएफ ने उन्नाव में बड़ी कारवाई की और मुठभेड़ में सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ लखनऊ एसटीएफ की टीम के साथ आरोपी अनुज और उसके एक साथी की उन्नाव जिले में हुई, जिसमें अनुज को एसटीएफ की गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। अनुज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह के रूप में हुई है।
कन्नौज में 50 हजार का ईनामी मुठभेड़ में घायल
वहीं यूपी के कन्नौज में पुलिस एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी बदमाश चप्पड़ राजन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। कन्नौज जिले में 29 जून को एक इत्र कारोबारी के परिवार को नौ हथियारबंद बदमाशों ने घर में बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश चप्पड़ राजन को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसे पुलिस सुरक्षा के बीच रखा गया है।
बताते चलें कि 29 जून की रात डेढ़ बजे बदमाशों ने इत्र व्यापारी विमलेश चंद्र तिवारी के परिवार के सभी सदस्यों को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने करीब साढ़े 7 लाख रुपये नगद और लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ जेवरात एवं अन्य सामान लूट ले गए थे। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपी को लगी गोली
वहीं आगरा में सिकंदरा पुलिस और लूटपाट के आरोपी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इसी दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल बदमाश आकाश सिकंदरा लूट कांड में शामिल था। तमंचे के बल पर हुई लूट की इस घटना में महिला घायल हो गई थी। बदमाश आकाश ने लूटपाट की इस घटना को बंधक बनाकर अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी हुई ज्वेलरी, नकदी, तमंचा, कारतूस बरामद किया है।