×

साक्षी-अजितेश के पास पहुंची यूपी पुलिस, प्रयागराज के लिए हुए रवाना

भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा लवकेस पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। साक्षी और अजितेश ने शादी कर लेना का दावा किया था, जिसका एक सर्टिफेकेट भी वायरल हुआ था और यह बताता जा रहा था कि शादी प्रयागराज के राम-जानकी मंदिर में हुई है।

Vidushi Mishra
Published on: 14 July 2019 1:33 PM IST
साक्षी-अजितेश के पास पहुंची यूपी पुलिस, प्रयागराज के लिए हुए रवाना
X
sakshi mishra

नई दिल्ली : भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा लवकेस पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। साक्षी और अजितेश ने शादी कर लेना का दावा किया था, जिसका एक सर्टिफेकेट भी वायरल हुआ था और यह बताता जा रहा था कि शादी प्रयागराज के राम-जानकी मंदिर में हुई है। लेकिन जब ये खबर हवा की तरह फैलने लगी, तब खबर मिलने पर मंदिर के महंत ने बताया कि ये शादी का फर्जी सर्टिफिकेट हैं।

यह भी देखें... साक्षी को लेनी होगी राखी से सीख, जिसने पिता के लिए दांव पर लगाई जिंदगी

इसी के साथ ही आज पुलिस सुरक्षा के साथ साक्षी मिश्रा और अजितेश इलाहाबाद के लिए रवाना हुए हैं। इनके साथ अजितेश के पिता गिरीश, मामा और भाई भी इलाहाबाद जा रहे हैं।

एसएसपी के निर्देशानुसार पांच सदस्यीय पुलिस टीम को सुरक्षा में लगाया गया।

प्रयागराज जाने के पीछे का कारण 15 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में साक्षी मिश्रा की याचिका पर सुनवाई होनी है।

यह भी देखें... जब बेटे के लिए इस पिता ने दे दी अपनी जान, परिवार में मचा कोहराम



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story