×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी की मित्र पुलिस ने घर में घुस दुल्हन पर बरसाई लाठियां, दर्जनों घायल

कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के मठिया गाँव में एक वाकया देखने को मिला। जहाँ प्रशासनिक अमला पर एकतरफा कार्यवाई करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है।

Vidushi Mishra
Published on: 17 Jun 2019 12:59 PM IST
यूपी की मित्र पुलिस ने घर में घुस दुल्हन पर बरसाई लाठियां, दर्जनों घायल
X

गोरखपुर : कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के मठिया गाँव में एक वाकया देखने को मिला। जहाँ प्रशासनिक अमला पर एकतरफा कार्यवाई करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है।

यह भी देखें... मोदी ने कहा, ‘‘जब हम संसद आते हैं तो हमें पक्ष और विपक्ष को भूल जाना चाहिए

ग्रामीणों के विरोध को शांत करने के लिए पुलिस एक बार फिर महिलाओं पर बर्बरता पूर्वक क्रूरता की सारी हदे पार करते हुए लाठीचार्ज के नाम पर जमकर लाठियां बरसाई है। इस लाठीचार्ज में मठियां गाँव के लगभग एक दर्जन पुरुष व महिला घायल हो गए है।

पूरा मामला यह है

कप्तानगंज तहसील व थाना क्षेत्र के मठिया गाँव में सार्वजनिक जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कोर्ट ने आदेश दे रखा है। जिसके अनुपालन कराने में पुलिस और प्रशानिक टीम पर एकतरफा कार्यवाई कराने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोर्ट के आदेश की आड़ में कप्तानगंज थाने की पुलिस एक विशेष व्यक्ति से मोटी रकम लेकर उसके लिए व्यक्तिगत रास्ता बनवा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक जमीन से सभी लोग अतिक्रमण हटा लिए है। लेकिन गाँव के ही एक दबंग व रसूखदार व्यक्ति के प्रभाव में आकर पुलिस हम ग्रामीणों के साथ ज्यादती की है।

यह भी देखें... ‘द लॉयन किंग’ हिंदी में बेटे आर्यन के साथ आवाज देंगे शाहरुख खान

दरअसल पुलिस व राजस्व विभाग की टीम जब एक विशेष व्यक्ति का जेसीबी व्यक्तिगत रास्ते को खाली कराने लगी तो ग्रामीण उग्र हो गए और जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर प्रशासनिक टीम को घेर लिए। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लोगो के घरो में घुस कर महिलाओं , बच्चो व राहगीरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे।

पुलिस का संवेदनशील चेहरा तब सामने आ गया जब घर के अन्दर रह रही दुल्हन को भी बुरी तरीके से पिटाई कर दी गई औए घरो में घुस कर तोड़ - फोड़ भी की, पुलिस के इस बर्बरता पूर्ण कार्यवाई में गाँव के दर्जनों लोग घायल बताये जा रहे है। ग्रामीणों के साथ हुए पुलिसिया अत्याचार सुन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के क्षेत्रीय विधायक रामानंद बौद्ध मौके पर पहुच कर दर्जनों ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।

यह भी देखें... CM योगी आज साढ़े 12 से 2 बजे तक माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे

विधायक का मांग था कि दोषी पुलिकारियों पर शीघ्र कार्यवाई किया जाय। मामला बढ़ता देख देर रात मौके पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुरे दल-बल के साथ पहुच गए। काफी मान मनौवल व उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला ख़त्म हुआ।

स्थानीय ग्रामीण व विधायक का मानना है कि जबतक दोषी पुलिस कर्मियों और राजस्वकर्मियों पर कार्यवाई नहीं होगा तबतक इस आन्दोलन को शांत नहीं होने दिया जायेगा। अभी सिर्फ शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए प्रशासन को एक मौका दिया जा रहा है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story