×

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का चौथा दिन आज, तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आज से शुरु हो गया है। आज परीक्षा का चौथा दिन है। कल यह परीक्षा समाप्त हो जाएगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Aug 2024 8:16 AM IST
UP Police Constable Exam
X

UP Police Constable Exam (Pic: Social Media)

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा और आखिरी चरण आज से शुरु हो गया है। आय यानी 30 अगस्त को प्रदेश में 67 जिलों में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा कल यानी 31 अगस्त को समाप्त होगी। इससे पहले 23, 24 और 25 अगस्त को परीक्षा हो चुकी है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में आवेदकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इसे दो चरणों में बांटा गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। किसी भी स्थिति में पेपर लीक होने से रोका जा रहा है। परीक्षा के जरिए 60244 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

नकल रोकने की पूरी तैयारी

पेपर लीक रोकने के लिए इस बार तमाम बड़े कदम उठाए गए। पेपर बनाने, छापने और जिले की ट्रेजरी तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग एजेंसियों का उपयोग किया गया। ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र तक और परीक्षा केंद्र से अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष के अंदर तक की पूरी व्यवस्था मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर की निगरानी में रखी गई। यूपीएसटीएफ ने लीक रोकने के लिए किसी भी निजी विद्यालय में परीक्षा सेंटर नहीं बनाया है। साथ ही निरीक्षक भी सरकारी कर्मचारी को ही बनाया गया है।

तीन स्तरीय सुरक्षा

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को बिना सघन चेकिंग के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। परीक्षार्थी का आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट का भी मिलान करवाया जा रहा है। किसी भी तरीके की घड़ी, लाइटर, पर्स, इयररिंग या कोई और सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। इस सीसीटीवी को परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया। परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम को जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया और जिला कंट्रोल रूम को भर्ती बोर्ड के मास्टर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया। तीन स्तरीय निगरानी में परीक्षा को संपन्न कराने की कोशिश की जा रही है। साथ ही नकल करने या करवाने में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

अब तक 40 गिरफ्तार

पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला चरण खत्म होने तक 3 सिपाही समेत कुल 40 सॉल्वर्स और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 29 पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। साथ ही करीब 318 संदिग्ध लोग बोर्ड के रडार में हैं। परीक्षा के पहले दिन 61, दूसरे दिन 72 और तीसरे दिन 185 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले 18 और 19 फरवरी 2024 को हुई थी। जिसके लीक होने के बाद सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। साथ ही छह महीने के अंदर कराने की बात कही थी। इस परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story