UP Police Constable Recruitment 2021: अब यूपी पुलिस के पास बीटेक और एमटेक पास सिपाही

UP Police Constable Recruitment 2021: सिपाहियों की उच्च शैक्षिक योग्यता देख पुलिस अफसर भी हैरान

Shreedhar Agnihotri
Published on: 29 May 2021 8:33 AM GMT (Updated on: 29 May 2021 8:39 AM GMT)
UP Police Constable Recruitment 2021: अब यूपी पुलिस के पास बीटेक और एमटेक पास सिपाही
X

UP Police Constable Recruitment 2021: इसे दुर्भाग्य कहा जाए कि सौभाग्य जिन युवाओं को तकनीक और प्रबन्धन के क्षेत्र में अपने कौशल को दिखाना था उन्हे कानून की रक्षा के लिए अब अपनी शारीरिक क्षमता को उपयोग करना पडे़गा। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है इन दिनों पुलिस सिपाही भर्ती में। प्रदेश के कई जिलों में चल रही पासिंग आउट परेड के दौरान यह बात सामने आई है कि इसमें कई सिपाही एमएससी, बीएससी, बीटेक और एमटेक हैं जिन्हे अब पुलिस की नौकरी मिल गयी है। गत दिवस 23वीं और 24वीं वाहिनी पीएसी में दीक्षांत परेड के दौरान यह बात सामने आई है। इसमें 23वीं वाहिनी में 149 तथा 24वी वाहिनी में 100 तथा नवीं वाहिनी में 153 सिपाही पास आउट हुए। इन सिपाहियों की शैक्षिक योग्यता देखी गयी तो पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। यह सारे सिपाही उच्च शिक्षा पाए हुए हैं। किसी ने कम्प्युटर सांइस से डिग्री हासिल की है तो कोई बीटेक और एमटेक है।


प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद अक्टूबर 2018 में सिपाही भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसकी परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 को कराई गयी थी और परिणाम नवम्बर 2019 में जारी हुआ था। जिसमें सिपाहियों के पीएसी प्लाटून कमांडर, अग्निशमन अधिकारी, आरक्षी पीएसी, लिपिक संवर्ग और कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद शामिल थें। इस तरह कुछ एक लाख 37 हजार 253 पदों क लिए परिणाम घोषित किए गए थें। पर राज्य सरकार के प्रयासों के चलते कोरोना काल के बाद भी इन सिपाहियों की भर्ती की सारी प्रक्रियाओं को आॅनलाइन ही पूरा किया जाता रहा। प्रदेश के 31 जिलों में सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र हैं । अब अगला चरण जून महीने के अंत तक संभावित है। भर्ती मिलने के बाद इन सिपाहियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही है।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story