TRENDING TAGS :
पुलिस ऐसी तो गुंडे कैसे? बेटी को उठाकर जबरन शादी करने की धमकी देता है सिपाही
एक बार फिर से यूपी पुलिस की दबंगई सामने आई है। बिजनोर जिले में तैनात एक सिपाही पिछले दो महीने से एक परिवार को फोन पर न सिर्फ परेशान कर रहा है बल्कि परिवार की एक लड़की को जबरन उठाकर ले जाने की धमकी देते हुए गाली-गलौच भी कर रहा है। सिपाही की इस करतूत को विक्टिम फैमिली ने रिकॉर्ड कर लिया है।
विक्टिम फैमिली
बिजनौर: यूपी पुलिस का एक सिपाही पिछले दो महीने से एक परिवार को फोन पर न सिर्फ परेशान कर रहा है बल्कि परिवार की लड़की को जबरन उठा ले जाने की धमकी देते हुए गाली-गलौच भी करता है। सिपाही की इस करतूत को विक्टिम फैमिली ने रिकॉर्ड कर लिया है।
यह भी पढ़ें ... हेड कांस्टेबल के बेटों की दबंगई से परेशान बहनों ने छोड़ा स्कूल, घर पर लगे CCTV कैमरे
क्या है मामला ?
बिजनौर जिले के शादीपुर गांव के रहने वाले नरेश कुमार के पास पिछले दो महीने से कई बार एक अज्ञात नंबर से लगातार फोन आ रहा है। उस नंबर से बात करने वाला अपने को यूपी पुलिस का सिपाही बताता है। वह विक्टिम फैमिली की बेटी के साथ जबरन शादी करने की बात कह रहा है। विक्टिम फैमिली ने आरोपी सिपाही की शिकायत कई बार महिला हेल्प लाइन नंबर-1090 और बिजनौर के एसपी उमेश श्रीवास्तव से की, लेकिन उसके बाद भी अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें ... SO ने लिखा- साहब मैं सपा MLA के इशारों पर नहीं नाच सकता, मुझे हटवा दो
क्या कहते हैं एसपी ?
इस मामले में जब बिजनौर के एसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने कहा यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की सूचना मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगे की स्लाइड में सुनिए ऑडियो