TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, पुलिस हिरासत में करीबी शार्प शूटर

मुख्तार के करीबी और उनके शार्पशूटर माने जाने वाले शख्स को यूपी पुलिस ने एक बार फिर से हिरासत में ले लिया है।

Shreya
Published By Shreya
Published on: 7 April 2021 5:09 PM IST
मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, पुलिस हिरासत में करीबी शार्प शूटर
X

मुख्तार अंसारी (फोटो- सोशल मीडिया)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एक करीबी पर शिकंजा कसा है। मुख्तार के करीबी और उनके शार्पशूटर माने जाने वाले शख्स को पुलिस ने एक बार फिर से हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि मुख्तार का यह करीबी वकील के वेश में बाराबंकी कोर्ट में पहुंच गया था। पुलिस उसे काले कोट में थाने लेकर पहुंची है।

लखनऊ में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

मुख्तार के इस कथित करीबी के बारे में बताया जा रहा है कि यह भी माफिया अंसारी की तरह ही 0786 गाड़ियों से चलता था। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अभी इस करीबी के और साथियों से पूछताछ कर सकती है। आपको बता दें कि इस करीबी के खिलाफ राजधानी लखनऊ में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।

(फोटो- सोशल मीडिया)

जेलर हत्याकांड का भी है मुख्य आरोपी

ऐसा आरोप है कि मुख्तार का यह करीबी पुलिस से बचने के मकसद से बाराबंकी कोर्ट में वकालत के पेशे में लग गया था। इसका नाम शोएब किदवई उर्फ बाबी बताया जा रहा है। बता दें कि शोएब कुछ सालों पहले लखनऊ में राजभवन के सामने हुए जेलर हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है। शोएब को नगर कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

मुख्तार का बांदा जेल में एंट्री

वहीं, अगर बात की जाए मुख्तार अंसारी की तो बाहुबली विधायक की अब बांदा जेल में एंट्री हो चुकी है। यहां पर उसे बैरक नंबर 16 में रखा गया है। 14 घंटे के सफर के बाद भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच बाहुबली मुख्तार अंसारी का काफिला बांदा जेल पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मुख्तार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनकी आज कोरोना की जांच भी कराई गयी। अभी रिपोर्ट के बारे में पता नहीं चला है। फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से मुख्तार के परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया जाएगा।



\
Shreya

Shreya

Next Story