×

Etawah News: कुल्हाड़ी से काटकर की गई थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Etawah News: इटावा में तीन दिन पहले महिला की हत्या के मामले को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Ashraf Ansari
Published on: 20 Feb 2023 9:06 PM IST
Police disclosed the murder of woman in Etawah, 4 accused arrested
X

इटावा: कुल्हाड़ी से काटकर की गई थी महिला की हत्या, पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Etawah News: यूपी के इटावा में 17 फरवरी 2023 को जसवंत नगर इलाके के पाठकपुरा में एक महिला के घर में चोरी के बाद महिला को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया था। जिसके बाद जसवंत नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान भी बरामद किया।

इटावा जिले के जसवंत नगर इलाके के ग्राम पाठकपुरा में 17 फरवरी 2023 को गांव में उस समय हड़कंप मच गया था जब गांव में रहने वाली प्रेमकली और बेगम श्री का घर के अंदर खून से लथपथ शव मिला था जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस से लेकर एसएसपी तक घटनास्थल पर पहुंचे थे जहां पर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का खुलासा करने के लिए टीम को गठित कर दिया गया था। एसएसपी ने बताया था कि चोरी के बाद महिला को मौत के घाट उतारा गया है। जिसको लेकर जसवंत नगर के क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लिया और हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कुल्हाड़ी से की गई थी महिला की बेरहमी से हत्या: क्षेत्राधिकारी

जसवंतनगर इलाके ग्राम पाठकपुरा में महिला की हत्या के मामले में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पहले तो महिला के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद महिला ने शोर शराबा किया तो लुटेरों ने कुल्हाड़ी से महिला को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। हमारी जसवंत नगर पुलिस ने चारों लुटेरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हत्या में शामिल सामान को भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपी शहजाद थाना सैफई क्षेत्र के जनपद इटावा का रहने वाला है, दूसरा आरोपी जुम्मन खान करहल थाना क्षेत्र के मैनपुरी जनपद का रहने वाला है, तीसरा आरोपी रईस थाना सैफई के जनपद इटावा का रहने वाला है, और चौथा आरोपी राहुल जोकि प्रतापगढ़ जनपद भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला है।

हत्यारों के पास पुलिस ने बरामद किया सामान

पाठकपुरा गांव में महिला की हत्या के बाद लुटेरों के द्वारा महिला के घर से लूटा गया सामान पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सोने की अंगूठी, दो पायल, ₹20550 नगद और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद की।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story