×

बीजेपी नेता के बेटे की थाने में पिटाई, SSP ने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज किया सस्पेंड

बीजेपी नेता के पुत्र के साथ पुलिस की पिटाई का मामले सामने आया है। दरअसल जिले सिविल लाइन क्षेत्र में बीजेपी जिलाध्यक्ष का बेटा नुमाइश (प्रदर्शनी) देखने गया था जहां उसकी कुछ लड़कों के साथ मारपीट हो गई। इसके बाद वह और किसान नेता थाने शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वहीं बैठा लिया और इसका विरोध करने पर उनकी पिटाई की।

Dharmendra kumar
Published on: 7 Jan 2019 5:00 PM IST
बीजेपी नेता के बेटे की थाने में पिटाई, SSP ने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज किया सस्पेंड
X

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शिकायत करने पहुंचे बीजेपी नेता के पुत्र के साथ पुलिस की पिटाई का मामले सामने आया है। दरअसल जिले सिविल लाइन क्षेत्र में बीजेपी जिलाध्यक्ष का बेटा नुमाइश (प्रदर्शनी) देखने गया था जहां उसकी कुछ लड़कों के साथ मारपीट हो गई। इसके बाद वह और किसान नेता थाने शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वहीं बैठा लिया और इसका विरोध करने पर उनकी पिटाई की।

यह भी पढ़ें.....बीजेपी के नीतियों के खिलाफ बोला सपाइयों ने बोला हल्ला, किया पैदल मार्च

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे और दो बीजेपी विधायकों सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने का घेराव किया। बीजेपी कार्यकर्तओं ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर लोगों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद बीजेपी नेता एसएसपी आवास पहुंचे और शिकायत की। इसके बाद एसएसपी ने जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन संजय त्यागी और प्रर्दशनी चौकी इंचार्ज विवेक कुमार को निलंबित कर दिया।

बीजेपी के जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे ने बताया कि उनके बेटे के साथ मारपीट की घटना को पुलिस ने अंजाम दिया है जिसके चलते एसएसपी ने उन्हें निलंबित किया।

मारपीट में घायल जिलाध्यक्ष के बेटे रिषभ दुबे ने बताया कि वह अपने परिवार की महिलाओं और कुछ मित्रों के साथ प्रदर्शनी देखने गया था नुमाइश में कुछ लडको ने उनसे बदतमीजी करना शुरू कर दिया जिसके बाद मामले की शिकायत पर उल्टा पुलिस वालो ने उन्हें और उनके साथी को मारना पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें.....बीजेपी नेता के घर पहुंचकर दरोगा ने की गाली-गलौज, वीडियो वायरल

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामला जानकारी में आने के बाद प्रथम द्रष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन संजय त्यागी और नुमाइश चौकी इंचार्ज विवेक कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। आगे जांच और की जा रही है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story