×

अब किडनैप लोगों की तलाश करेगी पुलिस, चलाएगी आॅपरेशन मिलान

Admin
Published on: 29 April 2016 9:22 AM GMT
अब किडनैप लोगों की तलाश करेगी पुलिस, चलाएगी आॅपरेशन मिलान
X

लखनऊ: पुलिस अब किडनैप हुए लोगों को खोजकर उनके परिवार से मिलाने के लिए 'ऑपरेशन मिलान' की शुरुवात करेगी। इसके लिए पुलिस लखनऊ जोन से गायब हुए 469 लोगों को खोजकर उनके परिवार से मिलाने का 15 दिवसीय अभियान चलाने जा रही है।

आईजी जोन लखनऊ सतीश गणेश ने कहा

-इस अभियान के लिए जोन के सभी एसएसपी को निर्देश दिए जा चुके हैं।

-जो भी बेहतर काम करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा।

-इस काम के लिए हर जिले की सर्विलांस टीम को कोआर्डिनेट करने का निर्देश दिया गया है।

-किडनैप लोगों में वे लोग भी शामिल हैं जो नाबालिग हैं

-उन्हें लोग बहलाफुसला कर ले गए हैं। जिसमे नाबालिग युवतियां और बच्चे शामिल हैं।

यह है जिला वार डाटा

आईजी जोन लखनऊ सतीश गणेश ने बताया कि हरदोई में 33, लखीमपुर खीरी में 52 लखनऊ में 140 रायबरेली में 35 फैज़ाबाद 22 सुलतानपुर में 17 बाराबंकी में 46 आंबेडकर नगर में 15 और अमेठी के 21 किडनैप लोग हैं। जिन्हें उनके परिजनों से मिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Admin

Admin

Next Story