×

UP Police on High Alert: होली और जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू

UP Police on High Alert: उत्तर प्रदेश में होली और जुमे की नमाज के एक ही दिन पड़ने पर पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है। शरारती तत्वों पर नजर रखते हुए संवेदनशील जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाई गई है।

Newstrack          -         Network
Published on: 13 March 2025 10:51 AM IST (Updated on: 13 March 2025 11:03 AM IST)
UP Police on High Alert: होली और जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू
X

यूपी कॉप एप में हो गया खेल  (फोटो: सोशल मीडिया )

UP Police on High Alert: उत्तर प्रदेश में इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न होने देने और सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

संवेदनशील जिलों जैसे संभल, शाहजहांपुर, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। होली के जुलूसों के दौरान प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही सादे कपड़ों में एटीएस और एसटीएफ के कमांडो भी मौजूद रहेंगे। जुमे की नमाज के समय भी सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाएंगे। मिली-जुली आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित होलिका दहन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

डीजीपी मुख्यालय से संवेदनशील जिलों में 60 कंपनी अतिरिक्त पीएसी भी तैनात की गई है। काशी, मथुरा, अयोध्या और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। होली के जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। जिलों में गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में भ्रमण करने और बाजारों में पैदल गश्त कराने का निर्देश दिया गया है।

डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को हर छोटी सूचना को गंभीरता से लेने और संबंधित जिलों के अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी 112 के वाहनों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। लखनऊ, मथुरा, संभल, काशी, अयोध्या, कानपुर, बाराबंकी, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, शाहजहांपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, प्रयागराज सहित 25 जिलों में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। जोन और रेंज स्तर पर भी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story