×

श्रावस्ती: अवैध शराब निर्माण पर हुई छापेमारी

मल्हीपुर थाने की पुलिस ने जोधी प्रसाद निवासी चमारनपुरवा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 80 शीशी नेपाली शराब बरामद किया। सभी आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 11 Feb 2019 6:39 PM IST
श्रावस्ती: अवैध शराब निर्माण पर हुई छापेमारी
X

श्रावस्ती: अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए रविवार को डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर आबकारी व पुलिस टीम ने जिले के कई स्थानों पर छापामारी की। इस दौरान 115 लीटर कच्ची शराब, 20 पाउच व 80 शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ। इस धंधे में लिप्त 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- प. बंगाल: MLA की हत्या पर गरमाई राजनीति, BJP नेता मुकुल राय ने ममता पर लगाया ये गंभीर आरोप

आबकारी अधिकारी प्रेम सागर व आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैश की टीम ने भिनगा कोतवाली क्षेत्र के उल्लाहवा गांव व जंगल में दबिश दी। कच्ची शराब बना रहे लोग सरकारी वाहन देख फरार हो गए। उल्लाहवा जंगल में चूल्हे पर भट्ठियां चढ़ी मिलीं। 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। चार ¨क्वटल लहन नष्ट कराया गया। सोनवा थाने की पुलिस ने गौसपुर निवासी बाउर, खैरहवा के बरसाती व बरदेहरा के रामनिवास को गिरफ्तार कर 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।

ये भी पढ़ें- जीवन के विकास के लिए काम और आराम दोनों ही जरूरी हैं!

भिनगा कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस निवासी बदलपुर थाना सिरसिया व फूलचंद्र निवासी घरसेवा जिला बहराइच को गिरफ्तार कर 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। सिरसिया थाने की पुलिस ने पहलवान निवासी बदलपुर, राजकुमार निवासी राजपुर, राजेंद्र प्रसाद निवासी फुलरिहा भगवानपुर, नागेश्वर, छत्तर व बांकेलाल निवासी लालनगर कोतवाली देहात जिला बहराइच को गिरफ्तार कर 20 पाउच व 25 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के सियासी एंट्री पर घमासान, पीएम के गढ़ में ‘पोस्टर वार’

इकौना थाने की पुलिस ने तीरथ राम निषाद, जमुना प्रसाद निवासी केवटन पुरवा, मंगल व कोलाई निवासी कोलाभार थाना गिलौला के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। चार क्विंटल लहन नष्ट कराया। मल्हीपुर थाने की पुलिस ने जोधी प्रसाद निवासी चमारनपुरवा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 80 शीशी नेपाली शराब बरामद किया। सभी आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story