TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Mafia: प्रदेश के इन माफियाओं के 73 गुर्गों पर महासंकट! इस एक्ट में होगी कार्रवाई; एक्शन में पुलिस

UP Mafia: उत्तर प्रदेश के माफियाओं पर फिर एक बार गाज गिरी है। पुलिस ने करीब 73 माफियाओं के करीबियों और मददगारों पर बड़ी कार्रवाई की है।

Snigdha Singh
Published on: 12 Jan 2024 12:49 PM IST (Updated on: 12 Jan 2024 11:31 PM IST)
Action on UP Mafia
X

Action on UP Mafia (Photo: Social Media)

Action on UP Mafia: प्रदेश में योगी सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है। एक तरफ माफियाओं पर बुलडोजर एक्शन तो दूसरी तरफ गुर्गों पर पुलिस का डंडा चल रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के कई माफियाओं के गुर्गों पर कार्रवाई की गई है। करीब 73 माफियाओं के मददगारों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार हर जिले की रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा दी जानी है।

प्रदेश में एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस के गुंडा एक्ट एक्शन ने माफियाओं और उनके गुर्गों का डर बढ़ा दिया है। कार्रवाई के बाद से मददगारों की सूची में आने वाले गुर्गे फरार हो गए हैं। वहीं, पुलिस ने इनकी तलाश के लिए कई टीमें बनाई, जो लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक न केवल गुर्गें हैं बल्कि माफियाओं के रिश्तेदार भी शामिल हैं। कुछ माफियाओं की पत्नी और बच्चों पर भी कार्रवाई हुई है। इसमें मेरठ के प्रदेश स्तर के पांच माफियाओं के 73 गुर्गों का सूची तैयार हुई है। मालूम हो कि इन माफियाओं के गैंग से जुड़े शातिरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पांच माफियाओं पर एक्शन के साथ करीबियों की गिरफ्तारी और बुलडोजर एक्शन भी हुआ। इसके साथ ही दो असलहों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं। गैंग में शामिल 49 गुर्गों को आरोपी बनाना इसके साथ ही करीब पांच की पुरानी फाइलें खोली गई। कुछ दोषियों को सजा भी हो चुकी है। बदन सिंह बद्दो, उधम सिंह, याकूब समेत सभी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अभी भी जारी है।

इन माफियों के इन गुर्गों पर पुलिस का हंटर

उधम सिंह गैंग नं. डी/50: पुष्पा (पत्नी), गीतांजली उर्फ गीता, सुनील उर्फ भगतजी, सुशील फौजी, संदीप उर्फ भरतू, अमित उर्फ मोनू जाट, मनीष, आशू उर्फ मोंटी चडढ़ा, वीरपाल, दिनेश उर्फ जग्गा, नीटू, अब्दुल वाजिद, अश्वनी, शाकिब, रंजीत, रिंकू, दीपक, भूपेंद्र, वीरपाल, दीपक, वीरेंद्र राठी।

योगेश भदौड़ा गैंग नं. डी/75: सुमन भदौड़ा (पत्नी), राजेंद्र उर्फ भूरा, योगेश ढडरा उर्फ लाला, प्रवीण कुमार, रविंद्र उर्फ कलवा, अंकित, रोहित, बिजेंद्र उर्फ धीरेंद्र, राहुल, मोनू उर्फ मनोज, सुभाष, रणपाल सिंह, बिल्लू, परवेंद्र, ऋषिपाल, यशपाल, कृष्णपाल, बिल्लू, विनोद, रकम सिंह, लीलू उर्फ अमित, सुरेंद्रपाल।

शारिक गैंग नं. डी/103: राजू, राशिद, तारिक, फाईक (4 भाई), कासिफ उर्फ चीता, जोनसीना, उमर, नदीम, मुन्ना, आसिर्फ उर्फ भूरा, बिलाल उर्फ बस्तर, चांद मियां, परवेज, सलीम, सलाऊद्दीन।

याकूब गैंग नं. डी/144: इमरान, फरोज (बेटे), संजीदा (पत्नी), फैजाब, मुजीद, ग्यासुद्दीन, अरसू, समर, मोहित त्यागी।

बदन सिंह बद्दो गैंग नं. डी/135: डिपिन सूरी, पपीत बढ़ला, चीकू बढ़ला, सुशील मूंछ, राहुल उर्फ तन्ना।



\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story