×

VIDEO: फिर दिखा UP पुलिस का क्रूर चेहरा, पीड़ित युवक को सरेआम लात घूंसों से पीटा

युवक पुलिस वालों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मी उसे हथकड़ी लगा कर सार्वजनिक रूप से पीटते रहे। कानून पालन के लिए तैनात पुलिसकर्मी खुद ही कानून की धज्जियां उड़ाते रहे। इस बारे में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो अधिकारी कैमरे के सामने नहीं आए।

zafar
Published on: 19 Sept 2016 3:23 PM IST
VIDEO: फिर दिखा UP पुलिस का क्रूर चेहरा, पीड़ित युवक को सरेआम लात घूंसों से पीटा
X

police thrash youth-complaining bag theft

मुरादाबाद: आम लोगों के साथ मित्रता और सभ्यता से पेश आने का डीजीपी का पाठ किसने सीखा, यह तो नहीं पता, लेकिन मुरादाबाद पुलिस के कारनामे चर्चा में ही रहते हैं। यहां पुलिस ने फिर सार्वजनिक रूप से एक युवक को लात घूंसों और बेल्ट से पीट कर एक नमूना पेश कर दिया है।

पुलिस का यह चेहरा

-बताया जाता है कि युवक अपना बैग चोरी होने की बात कह रहा था।

-लेकिन उसकी बात सुनने के बजाय पुलिसकर्मियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

-पुलिसकर्मियों ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मौजूद युवक को मारते हुए कई जगह घसीटा।

-युवक पुलिस वालों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मी उसे हथकड़ी लगा कर सार्वजनिक रूप से पीटते रहे।

ऐसे होगा कानून पालन?

-कानून पालन के लिए तैनात पुलिसकर्मी खुद ही कानून की धज्जियां उड़ाते रहे।

-इस बारे में जब जिले के आला पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो अधिकारी कैमरे के सामने नहीं आए।

-लेकिन कैमरों में कैद घटना की तस्वीरों ने यूपी पुलिस का चेहरा एक बार फिर दागदार कर दिया।

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज और वीडियो...

police thrash youth-complaining bag theft

police thrash youth-complaining bag theft

police thrash youth-complaining bag theft

police thrash youth-complaining bag theft



zafar

zafar

Next Story