×

Live | Atiq Ahmed Convoy: राजस्थान में पहुंचा अतीक का काफिला, भाई अशरफ बोला 'दो हफ्ते में हो जाएगी हत्या'

Atiq Ahmed Convoy Live: प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद, हनीफ और दिनेश समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 March 2023 1:11 PM IST (Updated on: 29 March 2023 4:02 PM IST)
Live |  Atiq Ahmed Convoy: राजस्थान में पहुंचा अतीक का काफिला, भाई अशरफ बोला दो हफ्ते में हो जाएगी हत्या
X
Atiq Ahmed Convoy Live Update (Photo: Social Media)

Atiq Ahmed Convoy Live Update: उमेश पाल अपहरण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। प्रयागराज की कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद, हनीफ और दिनेश समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जबकि उसके भाई अशरफ समेत 7 लोग को दोषमुक्त करार देते हुए केस से बरी कर दिया है। इस सजा के बाद अतीक अहमद को अब सड़क मार्ग के जरिए वापस सावरमती जेल लेकर जाया जा रहा है।

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Next Story