×

13 के फेर में यूपी पुलिस: 13 IPS और 13 PPS अफसरों का हुआ तबादला

Manali Rastogi
Published on: 27 Sept 2018 2:18 PM IST
13 के फेर में यूपी पुलिस: 13 IPS और 13 PPS अफसरों का हुआ तबादला
X

लखनऊ: यूपी पुलिस में दो दर्जन से ज़्यादा आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादलो पर घमासान मच गया है। तबादलों की ज़द में लंबे वक़्त से डीजीपी आफिस में जमे एडीजी क्राइम संजय सिंघल और डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव को हटा दिया गया है। इन तबादलों के बाद विशेष जांच प्रकोष्ठ, टेक्नीकल सर्विस, रेलवे और होमगार्ड विभाग को नया बॉस मिल गया है।

संजय सिंघल रेलवे तो आशुतोष पाण्डेय टेक्नीकल सर्विस के नए बॉस

यूपी पुलिस में बड़ा उलट फेर किया गया है। लम्बे वक़्त से डीजीपी आफिस में जमे एडीजी क्राइम संजय सिंघल को हटा दिया गया है। उन की जगह के एस प्रताप कुमार को एडीजी अपराध बनाया गया है। जबकि संजय सिंघल को एडीजी रेलवे की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई है। डीजी टेक्निकल सर्विस महेंद्र मोदी को डीजी विषेश जाँच बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: राफेल: कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, सवाल उठाने वाले अधिकारी को छुट्टी पर भेजा

महेंद्र मोदी को डीजी टेक्नीकल सर्विस के पद से हटाए जाने के बाद एडीजी टेक्निकल सर्विस आशुतोष पान्डेय विभाग के बॉस बन गए हैं। डीजी भर्ष्टाचार निवारण संगठन विश्वजीत महापात्रा को डीजी फायर सर्विस, डीजी विशेष जांच जी एल मीणा डीजी होमगार्ड बना दिया गया है।

एसके माथुर CBCID और ज़की अहमद एन्टी करप्शन यूनिट के मुखिया बने

एडीजी रेलवे बी के मौर्या को एडीजी लॉजिस्टिक, जबकि एडीजी ट्रेनिंग एसके माथुर को एडीजी सीबीसीआईडी, एडीजी एटीसी सीतापुर ज़की अहमद को एडीजी भर्ष्टाचार निवारण संगठन बनाया गया है। आईजी गोरखपुर नीलाब्जा चौधरी को हटा दिया गया है। उन की जगह आईजी पीएसी जय नारायण सिंह को आईजी गोरखपुर बनाया गया है। जबकि गोरखपुर से हटाए गए नीलाब्जा चौधरी को आईजी पीएसी बनाया गया है।

एसपी कुशीनगर अशोक कुमार पाण्डेय को हटा दिया गया। उनकी जगह राजीव नारायण मिश्रा को एसपी कुशीनगर बनाया गया है। जबकि कुशीनगर से हटाए गए। अशोक कुमार पाण्डेय को एसपी सीबीसीआईडी बनाया गया है। एडिशनल एसपी औरैया के पद से प्रमोट हुए राजेश कुमार सक्सेना को एसपी अभिसूचना इलाहाबाद बनाया गया है।

हमीरपुर हिंसा की गाज एडिशनल एसपी पर गिरी, DG PRO भी हटाए गए

पीपीएस अफसरों के तबादलों में डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव को हटा दिया गया है। राहुल लम्बे वक़्त डीजीपी आफिस में राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी आफिस से बाहर का रास्ता दिखाते हुए टेक्निकल सर्विस में पोस्टिंग मिली है। उन की जगह विवेक त्रिपाठी को डीजीपी का नया पीआरओ बनाया गया है।

सीओ से लेकर एडिशनल एसपी बनने तक प्रतापगढ़ में पोस्टिंग पाने वाले पूर्णेन्दु सिंह भी विकेट गिर गया है। उन की अवनीश मिश्रा को प्रतापगढ़ भेजा गया। हमीरपुर में हिंसा की गाज एडिशनल एसपी लाल साहब यादव पर गिरी है। मिर्जापुर पीएसी से संतोष कुमार सिंह को एडिशनल एसपी हमीरपुर बनाया गया है। हमीरपुर में जुलूस निकालने के दौरान हुई हिंसा के चलते एडीजी ज़ोन इलाहाबाद और डीआईजी चित्रकूट को कैंप करना पड़ रहा है।

जवाहरबाग काण्ड के भगोड़े एएसपी को मिली अच्छी पोस्टिंग

जवाहर बाग कांड में साथी अफसरों को छोड़कर भाग जाने वाले एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह को एक बार फिर अच्छी तैनाती मिली है। उन्हें एसपी सिटी रामपुर बनाया गया है। तबादलों के तहत एसपी दक्षिणी गोरखपुर ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी को पीएसी वाराणसी, अजीत कुमार सिन्हा को एडिशनल एसपी कुम्भ मेला, विपुल कुमार श्रीवास्तव को एडिशनल एसपी दक्षिणी गोरखपुर, सुधा सिंह को एसपी सिटी नोयडा, राजकुमार को एसपी सिटी पूर्वी कानपुर और नेपाल सिंह को एडिशनल एसपी औरैया बनाया गया है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story