×

UP Police: मौत को गले लगाने जा रहे 92 युवकों की सोशल मीडिया से बची जान, यूपी पुलिस ने दिया जीवन दान

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले एक साल में 92 ऐसे लोगों को बचाया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सुसाइड पोस्ट लिखकर जान देने की कोशिश की थी। यूपी पुलिस आने वाले समय में यूनिसेफ की मदद से आत्महत्या का प्रयास करने वालों की काउंसिलिंग भी शुरू करने जा रही है।

Vertika Sonakia
Published on: 31 May 2023 9:03 PM IST
UP Police: मौत को गले लगाने जा रहे 92 युवकों की सोशल मीडिया से बची जान, यूपी पुलिस ने दिया जीवन दान
X
92 युवकों की सोशल मीडिया से बची जान(फोटो: सोशल मीडिया)

UP Police: उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया पर अपने क्विक रिस्पांस और अवेयरनेस पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। ऐसे ही तकनीक और क्विक रिस्पांस की मदद से उत्तर प्रदेश पुलिस भी पिछले एक साल में कई लोगों की जान बचाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले एक साल में 92 ऐसे लोगों को बचाया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सुसाइड पोस्ट लिखकर जान देने की कोशिश की थी। यूपी पुलिस आने वाले समय में यूनिसेफ की मदद से आत्महत्या का प्रयास करने वालों की काउंसिलिंग भी शुरू करने जा रही है।

युवक की मौत का फ़ेसबुक पर अलर्ट

पिछले हफ्ते रात 8:48 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेल पर फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने वाली मेटा कंपनी के हेड क्वार्टर से अचानक अलर्ट मेल आया। अलर्ट मेल में कहा गया कि हमीरपुर के मौदहा के इचौली इलाके से गुजरने वाले रेलवे क्रासिंग पर एक युवक रेलवे ट्रैक पर पड़ा है और उसकी मौत होने वाली है। पुलिस ने सही समय से पहुंचकर उसे बचा लिया।

सात समंदर पार मेटा कंपनी के मुख्यालय से मिले इस अलर्ट पर डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम सतर्क हो गई। सोशल मीडिया टीम के प्रभारी राहुल श्रीवास्तव को इसकी जानकारी दी गई। मेटा कंपनी द्वारा भेजी गई लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 और इचौली पुलिस को भेजा गया और रेलवे लाइन पर पड़े एक 18 वर्षीय लड़के को बचा लिया गया।आत्महत्या की कोशिश कर रहे युवक को बचाने का यह पहला मामला नहीं है।

सोशल मीडिया के ज़रिये पहले भी बची युवकों की जान

पिछले मार्च 2022 से उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य भर में ऐसे 92 लोगों को मरने से बचाया है। ये वो लोग हैं जिन्होंने जान देने से पहले इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की घोषणा की, फेसबुक पर पोस्ट किया और उस पोस्ट के सहारे उत्तर प्रदेश पुलिस ने समय रहते उन तक पहुंचकर लोगों की जान बचा ली। युवक की जान बचाने वाली हमीरपुर पुलिस व पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया टीम प्रभारी राहुल श्रीवास्तव व उनकी टीम को डीजीपी ने सम्मानित किया है।

आत्महत्या से संबंधित कीवर्ड्स के लिए अलर्ट बनाया

पिछले 1 साल से लोगों की जान बचाने वाली यूपी पुलिस की इस टीम को लीड कर रहे एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि मार्च 2022 में यूपी पुलिस ने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने वाली कंपनी मेटा से करार किया था। हमने सुसाइड, गिविंग लाइफ, गुडबाय और सुसाइड जैसे तमाम कीवर्ड्स के लिए अलर्ट तैयार किया। जैसे ही कोई व्यक्ति फेसबुक या इंस्टाग्राम पर इन शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट करता है, मेटा कंपनी द्वारा डीजीपी मुख्यालय में गठित इस टीम को तुरंत एक अलर्ट मेल प्राप्त होता है।



Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story