×

यूपी की खाकी कुछ यूं हुई दागदार, विदेशी मेहमान के सामने नहीं रख पाए 'अतिथि देवो भाव' की लाज

By
Published on: 25 April 2017 10:26 AM IST
यूपी की खाकी कुछ यूं हुई दागदार, विदेशी मेहमान के सामने नहीं रख पाए अतिथि देवो भाव की लाज
X

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ लौट रही विदेशी युवती की गाड़ी में स्कॉपियो सवार युवकों टक्कर मार दी, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है मामले में पुलिस से शिकायत की गई, तो उन्होंने मामूली खानापूर्ती करते हुए टरका दिया गया। इतना ही नहीं पुलिस वाले तो उस विदेशी युवती के साथ सेल्फी खींचने में मशगूल रहे।

क्या है पूरा मामला

-मामला परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड हाइवे का है।

-यहां एक भारतीय दोस्त के साथ ऋषिकेश से जापानी युवती वापस लौट रही थी।

-बताया जा रहा है कि रास्ते में स्कॉपियो सवार कुछ युवकों ने उनकी कार की टक्कर मार दी।

-मौके पर पहुंची डायल-100 के पुलिसकर्मियों ने विदेशी युवती मारिया और उसके दोस्त को मामले में नहीं पड़ने की सलाह दी।

-पुलिसकर्मियों की इस रवैये को देखकर विदेशी युवती और उसका दोस्त हैरान रह गया।

काम से ऋषिकेश गए थे दोनों

-जानकारी के अनुसार मारिया दिल्ली निवासी अपने दोस्त सुरेंद्र के साथ किसी काम से ऋषिकेश गई थी।

-शाम को दिल्ली से जापान वापस जाने के लिए फ्लाइट पकडनी थी।

-हुंडई कार से ये दोनों दिल्ली के लिए लौट रहे थे। परतापुर स्थित एक होटल होटल के पास स्कार्पियो सवारों ने मारिया की कार को टक्कर मार दी।

-मौके पर पहुंची डायल 100 की पुलिस ने कार सवारों को दबोच लिया।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह सेल्फी लेने में जुटे हैं पुलिसवाले

-पर आरोप है कि डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने स्कार्पियो सवारों से सेटिंग कर ली।

-युवती के दोस्त के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई के स्थान पर उन्हें ही मामले में नहीं पड़ने की सलाह दी।

-उसके बाद पुलिसकर्मी कार्रवाई के बजाए युवती के साथ सेल्फी लेने में जुट गए।

-आरोप है कि कि स्कॉरपियों सवार युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ भी की है।

-पुलिस का यह रवैया देख युवती बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गई।

-इंस्पेक्टर दीपक शर्मा का कहना है, दोनों पक्षों के कार चालकों में आपस में समझौता हो गया था। इसीलिए वह चले गए।

-इस पूरे मामले से विदेशी युवती जिसका नाम मारिया बताया गया कोई लेना देना नहीं है।

Next Story