×

UP Police: यूपी पुलिस ने जवान मूवी को लेकर किया ये ट्वीट, बाइक चालकों को दे दिया बड़ा संदेश

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।

Jugul Kishor
Written By Jugul Kishor
Published on: 9 Sept 2023 8:37 PM IST
UP Police
X

UP Police (Social Media)

UP Police: बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया हुआ है। फिल्म ने पहले ही 75 करोड़ का बिजनेस करके नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए है। फिल्म को काफी पसंद किया जा है। यहां तक कि अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी फिल्म को पसंद किया है। फिल्म जवान के आधार लोगों को हेलमेट पहनने का संदेश दे दिया है।

यूपी पुलिस ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें। यूपी पुलिस इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने काफी सराहा है। वहीं, यूपी पुलिस के ट्वीट पर खबर लिखे जाने तक 3,551 से ज्यादा लाइक और 881 लोग रीट्वीट कर चुके हैं। कमेंट में भी इस ट्वीट को काफी सराहा जा रहा है।

सोशल मीडिया यूजर नमामि ने लिखा कि भले ही चाचा विधायक हों लेकिन हेलमेट लगा के चलें। आशीष नाम के दूसरे यूजर ने लिखा कि यूपी पुलिस जागरूकता के लिए अनूठा पहल, मिलना चाहिए इनको इनाम यूपी पुलिस के कार्य कौशल से मिल रहा है उत्तर प्रदेश को पूरे देश में सम्मान। संजय पांडेय ने लिखा कि तुसी कमाल कर दित्ता यूपी पुलिस जी! अबकी बार बिना एनकाउंटर के ही निपटा दिया!

जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म तीसरे दिन यानी शनिवार को 72 करोड़ कमा सकती है। अगर ऐसा होता है तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़ के साथ फिल्म की टोटल कमाई 200.23 करोड़ की हो सकती है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story