×

UP Politics : 'विभीषण' की वजह से हारी बीजेपी, योगी सरकार के इस मंत्री ने दे दिया बड़ा बयान, मच गई हलचल!

UP Politics : भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष एवं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है।

Network
Newstrack Network
Published on: 6 Jan 2025 6:57 PM IST (Updated on: 6 Jan 2025 7:42 PM IST)
UP Politics
X

सीएम योगी आदित्यनाथ (Pic - Social Media)

UP Politics : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से सरकार, संगठन और सहयोगी दलों के बीच सियासी बयानबाजी अक्सर देखने को मिल रही है। इस बार भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष एवं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि 'विभीषण' के कारण की यूपी में बीजेपी को 40 से अधिक सीटों पर हार मिली है।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सोमवार को गोरखपुर में एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 40 से ज्यादा सीटों पर हार झेलनी पड़ी थी, इसका बड़ा कारण पार्टी के 'विभीषण' ही थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से महामंत्री तक को निषाद समाज को लेकर गुमराह किया गया है।

संजय निषाद (Pic - Social Media)

'विभीषण' की वजह से ही उनका बेटा चुनाव हार गया

उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के 'विभीषण' की वजह से ही उनका बेटा लोकसभा चुनाव हार गया था। बीजेपी यदि 'विभीषण' के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है जो 2027 में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यह विभीषण कोई और नहीं, बल्कि अलग-अलग दलों से आए हुए हैं। उन्होंने यही विभीषण टॉप लीडरशिप को गुमराह करते हैं, उन्हें गलत सूचनाएं देते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि निषाद समाज के साथ लगातार धोखाधड़ी होती रही तो बीजेपी को एक भी चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने पार्टी की छवि खराब करे वाले नेताओं पर भी जमकर प्रहार किया है। उन्होंने निषाद समाज के लोगों से आरक्षण के अधिकार के लिए जाग जाने की अपील की है।

इन्होंने भी खोल रखा मोर्चा

बता दें कि योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वालों में कोई संजय निषाद अकेले नहीं हैं। इस कड़ी में अपना दल (एस) के नेता एवं कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का नाम भी शामिल है। उन्होंने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story