×

UP Politics: CM योगी का सपा पर जोरदार हमला, कहा- आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने वाली सरकार दलितों को झूठे केस में फंसाती थी

UP Politics: मुख्यमंत्री योगी बुधवार को महानगर के अलीगंज स्थित पंचायत सभागार में भाजपा (BJP) के पाल और बघेल समाज के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 27 Oct 2021 8:27 PM IST
UP Politics
X

सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने परोक्ष रूप से प्रदेश की पिछली सपा सरकार (Yogi Adityanath ne samajwadi Party par hamla Kiya) पर एक बार फिर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि (Ram janam Bhumi) पर हमला करने वाले आतंकवादियों और दंगाइयों के ऊपर से मुकदमा वापस लेने वाली सरकार दलितों पर झूठे केस दर्ज कर फंसाती थी। ऐसे लोग दलित समाज के कभी हितैषी नहीं हो सकते हैं । वहीं भाजपा सरकार में आज दलित समाज का कोई बालबांका भी नहीं कर सकता। सरकार बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाओं से समाज के हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली ला रही है। कोरोना कालखंड में हर व्यक्ति का जीवन बचाने का एक माडल खड़ा किया गया ।

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को महानगर के अलीगंज स्थित पंचायत सभागार में भाजपा (BJP) के पाल और बघेल समाज के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । दलित संत बाबा दुर्लभ दास को स्मरण कर श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने कहा कि आजादी के समय दो लोग थे, जो दलित समाज की आवाज बने थे । इनमें एक भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) और दूसरे आजादी के कालखंड में बंगाल में पैदा हुए योगेन्द्र नाथ मंडल थे । विद्वता और सामाजिक आंदोलन में दोनों आगे बढ़ रहे थे।

यूपी के मुख्यमंत्री की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

बाबा साहब सदैव देश की एकता, सुरक्षा और अखंडता के पक्षधर थे। उन्होंने कभी पाकिस्तान (Pakistan) का समर्थन नहीं किया। उनका मानना था कि देश में रहते हुए समाज के दबे-कुचलों और वंचितों की लड़ाई लड़ी जा सकती है। उनका हित सुरक्षित रखा जा सकता है। आजाद भारत के वह पहले कानून मंत्री बने । समाज में फैली सामाजिक बुराइयों की विपरीत परिस्थितियों में दलितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी । संविधान निर्माण में उनकी अग्रणी भूमिका थी। आज देश उन्हें आदर और सम्मान के साथ याद करता है।

वहीं योगेन्द्रनाथ मंडल पाकिस्तान के हिमायती थे । आजादी के बाद पाकिस्तान चले गये और वहाँ के पहले कानून मंत्री बने । लेकिन उनके सामने ही पाकिस्तान में जब हिन्दुओ और दलितों के कत्लेआम होने लगे तो भागकर हिन्दुस्तान चले आये । भारत में 1950 से लेकर 1965 तक गुमनामी में निर्वासित जीवन बिताना पड़ा । आज उनका कोई नाम तक नहीं लेता है।

मुख्यमंत्री योगी ने दलित समाज का आह्वान किया कि घर-घर जाकर लोगों को शासन की योजनाओं और नीतियों से अवगत कराएं कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के दलितों, वंचितों का विकास करती है। भाजपा में दलित समाज का कोई उत्पीड़न नहीं कर सकता है।

UP Politics, up politics news,up politics news hindi,up politics news hindi, ,up politics latest news hindi, up politics latest news,up politics latest news in hindi,up politics news today in hindi, CM Yogi Adityanath ne samajwadi party par hamla bola, cm yogi adityanath ne samajwadi party par hamla bola hai, cm yogi adityanath ne samajwadi party par hamla bola hai news, cm yogi adityanath ne samajwadi party par hamla bola latest news, cm yogi adityanath ne samajwadi party par hamla bola latest news in hindi, cm yogi adityanath attack on samajwadi party, cm yogi adityanath attack on samajwadi party today,cm yogi adityanath attack on samajwadi party today news,cm yogi adityanath attack on samajwadi party today news today, cm yogi adityanath attack on samajwadi party today news hindi, cm yogi adityanath attack on samajwadi party today news live, cm yogi adityanath news, cm yogi adityanath news today, up cm yogi adityanath today news in hindi,up cm yogi adityanath today news, up cm yogi adityanath today news in hindi, up cm yogi adityanath latest news, up cm yogi adityanath latest news in hindi, up cm yogi adityanath latest news in hindi today,up cm yogi adityanath latest news in hindi today live,up cm yogi adityanath latest news in hindi today live today, up cm yogi adityanath latest news in hindi today live today news,BJP News, bjp news today,bjp news today in hindi, bjp current news in hindi



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story