TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Politics: मायावती ने किया अखिलेश पर जुबानी वार, कहा- 'BSP के विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी'

UP Politics : सपा कार्यालय में आज दो दर्जन नेताओं को पार्टी में शामिल कराया जाने वाला है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश यादव को सपा में टूट की चेतावनी दी है।

Shashwat Mishra
Reporter Shashwat MishraPublished By Shivani
Published on: 16 Jun 2021 11:03 AM IST (Updated on: 16 Jun 2021 11:04 AM IST)
9 rebel MLAs of Bahujan Samaj Party have met Akhilesh Yadav
X

मायावती -अखिलेश यादव: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया  

UP Politics: बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चेताया है कि यदि उन्होंने बसपा के विधायकों (BSP Vidhayak) को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी। बता दें कि मंगलवार को सपा के लखनऊ दफ़्तर में बसपा के बागी नौ विधायकों ने अखिलेश यादव संग मुलाक़ात की थी। ताजा जानकारी के मुताबिक,आज समाजवादी पार्टी में महत्वपूर्ण लोगों की ज्वाइनिंग होगी। सुबह 11 बजे सपा दफ्तर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव दो दर्जन से ज्यादा बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल करा सकते हैं। पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा भी सपा में शामिल हो सकते हैं। इसी बात को मद्देनजर बसपा सुप्रीमो ने सपा पर कई जुबानी वार किए।

'राज्यसभा के चुनाव में निलंबित किया जा चुका है'

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे है, यह घोर छलावा है। उन्होंने कहा कि 'घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं घोर छलावा। मायावती ने बताया कि 'उन्हें काफी पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आरोप में बीएसपी से निलम्बित किया जा चुका है।'
'...इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी'
मायावती ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 'सपा अगर इन निलम्बित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती। इनको यह मालूम है कि बीएसपी के यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी, जो बीएसपी में आने को आतुर बैठे हैं।'
'सपा का चाल, चरित्र व चेहरा दलित विरोधी...'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा ने बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बंद किया। सपा का चाल, चरित्र व चेहरा दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि 'जगजाहिर तौर पर सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है, जिसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं। इसी कारण सपा सरकार में बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बन्द किया व खासकर भदोई को नया संत रविदास नगर जिला बनाने को भी बदल डाला, जो अति-निन्दनीय।'
'...अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी'
बसपा सुप्रीमो ने बागी विधायकों से मिलने को सपा का नया नाटक बताया है। मायावती ने कहा कि यह अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'वैसे बीएसपी के निलम्बित विधायकों से मिलने आदि का मीडिया में प्रचारित करने के लिए कल किया गया सपा का यह नया नाटक यूपी में पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी ज्यादा लगती है। यूपी में बीएसपी जन आकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा।'


\
Shivani

Shivani

Next Story