×

UP Politics: 'नौ दो ग्यारह...', CM योगी पर फायर अखिलेश, दिखा दिया आईना

UP Politics:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के दावे को चुनौती देते हुए बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि महाकुंभ के लिए बनाए गए 22 पांटून पुलों में से सिर्फ 9 ही यातायात के लायक हैं, बाकी खस्ताहाल है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Dec 2024 10:50 AM IST (Updated on: 26 Dec 2024 11:04 AM IST)
Akhilesh Yadav and CM Yogi
X

Akhilesh Yadav and CM Yogi (Photo: Social Media)

UP Politics: महाकुंभ के आयोजन में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, और सरकार यह दावा कर रही है कि सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। लेकिन क्या सच में महाकुंभ की तैयारियां समय पर पूरी हो पाई हैं, या फिर यह सिर्फ एक दिखावा है? समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के दावे को चुनौती देते हुए बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि महाकुंभ के लिए बनाए गए 22 पांटून पुलों में से सिर्फ 9 ही यातायात के लायक हैं, बाकी खस्ताहाल है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर कहा, मतलब साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये हैं अर्थात् लगभग 40% ही काम हो पाया है। अब जब इस महाआयोजन के लिए सिर्फ़ 20 दिन और बचे हैं तो बाक़ी बचे पुल कैसे बन पाएंगे और भीड़ का नियंत्रण और आवागमन कैसे संभव होगा। भाजपा सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले।"

तैयारियों को लेकर सरकार पर हमलावर

इससे पहले अखिलेश यादव ने महाकुंभ का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बिजली के खंभे बिना तारों के दिखाई दे रहे थे। वीडियो पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, "देखिए भाजपा सरकार का अचंभा, बिना तार के खंभे! समाजवादियों ने तो पहले ही एक गाने में कहा था, 'बिन बिजली के खड़ा है खंभा'। भाजपा राज में यह गाना नहीं, बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है।"

जिसके बाद प्रशासन ने X पोस्ट का संज्ञान लेते हुये अधूरी व्यवस्थाओं को सुधार लिया था। जिसके बाद अखिलेश यादव ने प्रशासन की तारीफ करते हये कहा था कि से खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है। और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएँगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story