TRENDING TAGS :
UP Politics: सपा-भाजपा में छिड़ा पोस्टरवार, चौराहों पर लगे पोस्टर से गरमाई सियासत
UP Politics: सपा के खेला होईब के जवाब में बीजेपी ने खेला ना होईब का नारा देते हुए पोस्टर लगाए हैं।
UP Politics: विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। कांग्रेस में एक तरफ जहां इस्तीफे का दौर चल रहा है, वहीं सपा और बीजेपी पोस्टरवार में शुरु हो गया है। सपा के खेला होईब के जवाब में बीजेपी ने खेला ना होईब का नारा देते हुए पोस्टर लगाए हैं।
पोस्टरवार की शुरुआत कुछ दिन पूर्व हुई थी। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी ने अपने घर के बाहर खेला होईब का नारा लिखवाया था। सपा नेता का ये नारा खूब सुर्ख़ियों में आया था। अब इस नारे के जवाब में बीजेपी ने भी नारा उछाल दिया है।
बीजेपी की ओर से खेला ना होईब का नारा दिया गया है। बीजेपी नेता बच्ची यादव ने इस नारे से जुड़ा होर्डिंग शहर के चौराहों पर लगवाए हैं। पोस्टर में गुंडाराज, भ्रष्टाचार, माफिया और देश द्रोहियों का खेला खत्म होई लिखा गया है। इसके साथ ही यदुवंशी समाज की ओर से बीजेपी की जीत की अपील की गई है।
पश्चिम बंगाल में सुर्ख़ियों मेंनाया था नारा
सबसे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खेला होईब का नारा दिया गया था। बीजेपी ने इस नारे के सहारे ममता बनर्जी को चुनौती देने की कोशिश की थी लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। बंगाल की सियासत अब उत्तर प्रदेश में भी दोहराया जा रहा है। सपा और भाजपा आमने-सामने दिख रही है। माना जा रहा है की वक़्त बीतने के साथ दोनों पार्टियों के बीच सियासी रस्साकशी और बढ़ेगी।
Next Story