TRENDING TAGS :
UP Politics: किसी भी पार्टी लहर के विपरीत ये नेता लगातार जीतते आ रहे चुनाव, बने राजनीति का पर्याय
UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही किसी भी पार्टी की हो, लेकिन कई नेता अपने विधानसभा क्षेत्र में अपना अलग ही दबदबा कायम किए हुए हैं।
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश को राजनीति (UP Politics) हमेशा से देश की सियासत का केंद्र बिंदु रही है। ऐसे में तमाम ऐसे नेता हैं जो लगातार किसी भी पार्टी की लहर के बावजूद चुनाव जीतते आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार भले ही किसी भी पार्टी की कितने की सीटों के अंतर से क्यों ना बने यह नेता हमेशा से अपने विधानसभा क्षेत्र में अपना अलग ही दबदबा कायम किए हुए हैं।
इन नेताओं की फेहरिस्त बड़ी ही लम्बी है। इस सूची में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh AKA Raja Bhaiya) से लेकर आज़म खान (Azam Khan), सुरेश खन्ना (Suresh Khanna), लालजी वर्मा (Lalji Verma), रामअचल राजभर (Ram Achal Rajbhar), शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) जैसे कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल हैं।
आजम खान और सुरेश कुमार खन्ना
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से रिकॉर्ड 10वीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। इससे पूर्व वह रामपुर विधानसभा सीट से लगातार 1980 से 1995 तक और फिर 2002 से 2019 तक विधायक रहे, जिसके बाद रामपुर से ही लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होनें विधानसभा सीट छोड़ दी और अब एक फिर 2022 विधानसभा चुनाव में आज़म खान ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता और वर्तमान मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर विधानसभा सीट से नौवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।
राजा भैया, फतेह बहादुर सिंह और इकबाल
इसी सूची में आगे बढ़ते हुए प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया लगातर 7वीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं, वह 1993 से लेकर लगातार अभीतक विधायक निर्वाचित हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के झंडे तले जीत दर्ज की है और इससे पूर्व वह 6 बार निर्दलीय विधायक निर्वाचित होते आए हैं। राजा भैया के अतिरिक्त पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह और इकबाल ने भी विधानसभा चुनावों में लगातार 7वीं जीत हासिल की है।
इन नेताओं की जीत से यह निष्कर्ष निकलकर सामने आता है कि जनता किसी भी पार्टी की लहर और वर्चस्व को दरकिनार करते हुए अपने इन नेताओं को जीत हासिल कराती आ रही है।
लगातर छठवीं बार जीते यह नेता
भाजपा ने भले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है लेकिन भाजपा की इस लहर के बावजूद पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, रामअचल राजभर, लालाजी वर्मा और मेहबूब अली ने सभी प्रतिद्वंदियों को करारी पटखनी देते हुए लगातार छठवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।
'रामपुर खास' है बेहद खास
प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) को प्रदेश में सपा और भाजपा को लहर के बावजूद कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस ने 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मात्र 2 सीटें हासिल हैं और इसमें से एक सीट है रामपुर खास। रामपुर खास विधानसभा सीट पर 1980 से लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी का कब्ज़ा है।
1980 से 2014 तक इस सीट पर दिग्गज कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) विधायक निर्वाचित होते रहे तथा 2013 में प्रमोद तिवारी को राज्यसभा सांसद बनाए जाने के बाद से उनकी बेटी आराधना मिश्रा 'मोना' इस सीट से लगातार विधायक निर्वाचित हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में भी आराधना मिश्रा ने कांग्रेस के टिकट पर रामपुर खास से जीत हासिल की है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।