×

Heavy Rain in UP: मूसलाधार बारिश से यूपी में जनजीवन अस्त व्यस्त, लखनऊ में जलभराव, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Heavy Rain in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें।

Krishna Chaudhary
Published on: 11 Sept 2023 9:32 AM IST (Updated on: 11 Sept 2023 11:43 AM IST)
Heavy Rain in UP:
X

Heavy Rain in UP (Ashutosh Tripathi)

Heavy Rain in UP: राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कें तालाब बन गई हैं। आज यानी सोमवार 11 सितंबर को भी भारी बारिश के आसार हैं। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से फिलहाल अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है, बहुत जरूरी हो तो ही घरों से निकलने को कहा गया है।

सीएम योगी ने अधिकरियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जल स्तर की सतत् निगरानी की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए तक प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।

1090 चौराहे के पास तेज बारिश के चलते धंसी सड़क

राजधानी लखनऊ में देर रात से ही जमकर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ही 1090 चौराहे के पास सड़क धंस गई। जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बारिश के कारण अक्सर कमजोर भवन हादसे का शिकार हो जाते हैं। लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों से ऐसे असुरक्षित भवनों से दूर रहने को कहा है। इसके अलावा पेड़ों के संपर्क में आने से बचने को भी कहा गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, अयोध्या समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।


बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग की माने तो अगले सात मौसम डिस्टर्ब रह सकता है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया चक्रवात है।


प्रमुख शहरों की सड़कें पानी में डूबीं

राजधानी लखनऊ, कानपुर, मेरठ, अयोध्या और मुरादाबाद जैसे शहरों में लगातार बारिश के कारण सड़कें पानी में डूब गई हैं। इन शहरों की कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। कई जगहों से हादसे की खबरें भी आ रही हैं। लखनऊ के कैंट एरिया में तेज हवाओं के कारण कई पेड़ सड़क पर धराशायी हो गए।


कानपुर के ब्रह्म स्टील चौराहे के पास जलभराव में एक शख्स की लाश मिली है। आशंका है कि उसकी मौत डूबने से हुई है। इस प्रकार मुरादाबाद में एक कार जलभराव में फंसकर पलट गई। वहीं, गाजियाबाद के लालकुआं में बीच सड़क गड्ढे में कार बेकाबू होकर पलट गई। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पानी से डूब गया है।


स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

भारी बारिश और खराब मौसम को देखते स्कूलों को आज बंद रखने का फैसला किया गया है। राजधानी लखनऊ, बाराबंकी और मुरादाबाद के जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। मौसम साफ होने के बाद स्कूलों को खोले जाने का निर्णय लिया जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को यूपी में सामान्य से 210 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।


डीएम ने गोमती बैराज पर वाटर लेवल का जायज़ा लिया

लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार गोमती बैराज निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होने गोमती बैराज पर वाटर लेवल का जायज़ा लिया, वर्तमान में गोमती बैराज का वाटर लेवल 105 मीटर, डीएम ने वाटर लेवल मेंटेन करने के दिए निर्देश।





Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story