×

UP: राज्यसभा की एक सीट के लिए BJP के दो उम्मीदवार, निर्दलीय ने भी भरा नामांकन

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य अमर सिंह के निधन के उपरांत रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु उप-निर्वाचन के लिए नामांकन के अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने विशेष सचिव विधानसभा एवं चुनाव अधिकारी बृजभूषण दूबे के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

Newstrack
Published on: 2 Sept 2020 1:10 AM IST
UP: राज्यसभा की एक सीट के लिए BJP के दो उम्मीदवार, निर्दलीय ने भी भरा नामांकन
X
चुनाव अधिकारी बृजभूषण दूबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 1 सितंबर को अपराह्न तीन बजे तक नामांकन करने की अंतिम तिथि थी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य अमर सिंह के निधन के उपरांत रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु उप-निर्वाचन के लिए नामांकन के अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने विशेष सचिव विधानसभा एवं चुनाव अधिकारी बृजभूषण दूबे के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इनमें एक भारतीय जनता पार्टी से गोबिंद नारायण व दूसरे निर्दल प्रत्याशी श्महेश चंद शर्मा है।

चुनाव अधिकारी बृजभूषण दूबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 1 सितंबर को अपराह्न तीन बजे तक नामांकन करने की अंतिम तिथि थी।

नाम वापसी की अंतिम तिथि 4 सितंबर

उन्होंने बताया कि बुधवार यानी 2 सितंबर, को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 4 सितंबर है। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 सितंबर, 2020 को मतदान होगा। भाजपा की तरफ से जफर इस्लाम पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें...लॉकडाउन को तेजी से खोलना खतरनाक, WHO ने दिया इन उपायों पर जोर

अमिर सिंह के निधन से खाली हुई सीट

गौरतलब है कि गत एक अगस्त को समाजवादी पार्टी के सांसद अमर सिंह का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का एक अगस्त को निधन हो गया था। वो पिछले कुछ समय से सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।

यह भी पढ़ें...हाईकोर्ट का सख्त फैसला, UP में इस पर लगाया बैन, 30 सितंबर तक मांगी रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह पिछले छह महीने से सिंगापुर में अपना इलाज करवा रहे थे। अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शामिल थे। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य थे, उन्हें जुलाई 2016 में उच्च सदन के लिए चुना गया था।

यह भी पढ़ें...राज्य में 30 सितंबर तक लगा लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा, किस पर रहेगी पाबंदी

अमर सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई राज्यसभा की एकमात्र सीट पर प्रस्तावित चुनाव में भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। क्योंकि इस समय समाजवादी पार्टी के पास इतने विधायक नहीं हैं कि वह राज्यसभा की इस सीट को हथिया सकें। संभावना है कि कोई अन्य दल इस सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी जिससे नामांकन करने वाले को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिया जाएगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story