TRENDING TAGS :
UP RO & ARO Paper Leak : यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, मास्टर माइंड सहित छह गिरफ्तार
UP RO & ARO Paper Leak : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ ने भोपाल प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
UP RO & ARO Paper Leak : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ ने भोपाल प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह वही प्रिंटिंग प्रेस है, जहां पर्चा छपा था। एसटीएफ ने सभी को प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से सभी गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने भोपाल प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी के राजीव नयन मिश्रा और फाइनेंस हैंडलर सुभाष प्रकाश को गिरफ्तार किया है। राजीव नयन मिश्रा, सुभाष प्रकाश और रवि अत्री का नाम यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में भी नाम सामने आया था। सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का पेपर भोपाल प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ था। सिपाही और समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड नयन मिश्रा ही निकला है।
सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने के बाद रद हुई थी परीक्षा
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायतें मिलीं थी। इसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि छह माह के अंदर दोबारा आयोजित की जाएगी।
बता दें कि नीट-यूजी, यूजीसी नेट को लेकर पूरे देश में विवाद चल रहा है। इस बीच यूपी आरओ-एआरओ परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।