×

UP Roadways Ticket Price Increased: रोडवेज बसों के किराये में हुई वृद्धि, जानिए कितना ज़्यादा करना पड़ेगा अब खर्च

UP Roadways Ticket Price Increased: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने साधारण और वातानुकूलित बसों का किराया बढ़ा दिया है। आइये जानते हैं आम लोगों की जेब पर इससे कितना पड़ेगा फर्क।

Shweta Srivastava
Published on: 3 April 2025 11:03 AM IST
UP Roadways Ticket Price Increased
X

UP Roadways Ticket Price Increased (Image Credit-Social Media)

UP Roadways Ticket Price Increased: जहाँ 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि हुई थी वहीं अब मंगलवार से रोडवेज बसों के किराया में भी इजाफा हो गया है। इसे यात्रियों को अब अपनी यात्रा के दौरान ज़्यादा किराया देना होगा। ऐसे में अब उनके लिए सफर थोड़ा महंगा हो जाएगा। दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने साधारण और वातानुकूलित बसों का किराया बढ़ा दिया है।

रोडवेज बसों के किराये में हुई वृद्धि

आपको बता कि ये किराया 1 से 3 रुपए तक बढ़ाया गया है। वहीँ वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग का किराया पहले जितना ही रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल की दरों के हिसाब से किराए में वृद्धि की गई है।

एक नजर डाल लेते हैं इन बढ़े हुए किराए पर

वाराणसी से किराया

पहले किराया

अब किराया

प्रयागराज

196197 (1 रुपया बढ़ा)

जौनपुर

105107 (2 रुपया बढ़ा)

सुल्तानपुर

250252(2 रुपया बढ़ा)

लखनऊ

475477(2 रुपया बढ़ा)

गाजीपुर

150151(1 रुपया बढ़ा)

रॉबर्ट्सगंज

165166(1 रुपया बढ़ा)

रेनूकूट

274276(2 रुपया बढ़ा)

शक्तिनगर

348350 (2 रुपया बढ़ा)

कानपुर

495496(1 रुपया बढ़ा)


मथुरा

10151017(2 रुपया बढ़ा)

अयोध्या (वाया शाहगंज)

344346 (2 रुपया बढ़ा)

अयोध्या (वाया सुल्तानपुर)

371373(2 रुपया बढ़ा)

अयोध्या (वाया आजमगढ़)

346347(1 रुपया बढ़ा)


अयोध्या (वाया गाजीपुर-मऊ)

375378 (3 रुपया बढ़ा)

वाराणसी से जाने वाली सभी बसों के किराए में पहले और अब में कितनी तब्दीली आई है और किराया कितने रुपए बढ़ा है इसे इस तरीके से समझते हैं।

इसके अलावा रामपुर से दिल्ली, मथुरा, नोएडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, हल्द्वानी और लखनऊ रूट पर किराया में भी बढ़ोतरी की गई है। जिसमें यात्रियों को ₹1 अधिक किराया देना होगा।

आपको बता दे कि 1 अप्रैल से टोल टैक्स में वृद्धि की गई है जिसका असर रोडवेज बसों के किराए पर भी पड़ा है। जिसकी वजह से अब रोडवेज बसों में यात्रा करने पर आपको अपनी जेब ज़्यादा ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की सूचना जारी करके नई दरें 31 मार्च रात 12:00 से लागू कर दी गई थी। वहीं इस अधिसूचना के मुताबिक माल वाहक सबसे ज्यादा बढ़ोतरी यानि सात एक्सेल से ज्यादा वाले वाहनों के टोल टैक्स दरों की कीमतों में वृद्धि कर दी गई। इसके साथ ही कार, जीप और अन्य श्रेणी के वाहनों को भी 10 तारीख से बढ़ी हुई कीमतों के साथ टोल देना होगा। टोल टैक्स में हुई इस वृद्धि के बाद रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ गया है जिन मार्गों पर जितनी दर से टोल में बढ़ोत्तरी हुई है उसी के आधार पर यह किराये में भी वृद्धि गयी है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story