TRENDING TAGS :
UP School Closed: शीतलहर का कहर जारी, ठंड के कारण इन जिलों के स्कूलों में 18 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां
UP School Closed: मंगलवार शाम घने कोहरे की वजह से आज स्कूलों की छुट्टियों की डेट आगे बढ़ा दी गई है।
UP School Closed: इस समय पूरे उत्तरी भारत में शीतलहर और कोहरे का सितम जारी है। आज बुधवार की सुबह की कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। बीते दिन मंगलवार को भी शाम होते होते पूरा वातावरण कोहरे की चादर में ढक गया था। लोग पूरे दिन अलाव के सामने बैठे थे। कल शाम से ही बर्फीली हवाएं चल रही है। जिसके चलते यूपी के लगभग अधिकांश जिलों में 14 जनवरी तक छुट्टी के आदेश आ गए थे लेकिन अब प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए स्कूलों के छुट्टियों का समय और बढ़ा दिया है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है।
नए आदेश के चले अब लखनऊ में स्कूल सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक ही संचालित होंगे। इसके अलावा सभी स्कूलों को शीतलहर के नियमों को पालन भी करना होगा। वहीं कन्नौज में स्कूलों में छुट्टी के आदेश दे दिए गए है। वहां कक्षा एक से लेकर आठ तक स्कूल बंद रहने के आदेश दे दिए गए है। डीएम के आदेश में वहां स्कूल बंद रहेंगे। कन्नौज में 19 को 8वीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। 18 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश हैं। हालांकि नए आदेश में अवकाश में ऑनलाइन क्लास चलाई जा सकती हैं।
18 जनवरी तक छाये रहेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जिस तरह से मौसम बना है है उसके हिसाब से फिलहाल 14 से 18 जनवरी तक बादल छाये रहेंगे। इसके अलावा बीच बीच में यानी 15 से 16 जनवरी के बीच में कहीं- कहीं हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। इस पूरे समय में तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जानकारी के लिए बता दें कि आज पूरे दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चले कई ट्रेने प्रभावित हुई है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है।