×

UP Schools closed: यूपी में स्कूल 15 फरवरी तक बंद, जारी रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

UP Schools closed: एक बार फिर बंद रखने का फैसला किया गया है, जिसके बाद अवधि बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 27 Jan 2022 10:55 AM IST (Updated on: 27 Jan 2022 11:31 AM IST)
UP Schools Colleges closed
X

यूपी में सभी स्कूलों और कॉलेज बंद (फोटो : सोशल मीडिया ) 

UP Schools closed: कोरोना (coronavirus ) के बढ़ते मामलों के कारण यूपी में सभी स्कूलों और कॉलेजों (UP Schools Colleges closed) को 30 जनवरी तक बंद करना का देश मिला था। लेकिन अब एक बार फिर बंद रखने का फैसला किया गया है, जिसके बाद अवधि बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है।

स्कूलों और कॉलेजों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम (Online classes) से पहली की तरह जारी रहेंगे। इससे पहले दो बार स्कूलों को कोरोना महामारी और ठंड के चलते बंद रखने का फैसला लिया जा चुका है । जिसके बाद तीसरी बार 15 फरवरी तक के लिए स्कूलबंदी कर दी गईं है। राज्य ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी स्कू।ल कॉलेज बंद कर दिए थे। जिसके बाद फिर 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया था।

यूपी में कोरोना केस (corona case in UP)

आपको बता दें, प्रदेश में 27 जनवरी गुरुवार को कोरोना मामलों (coronavirus) में कुछ कमी देखी गयी है। बीते 7 दिनों में 122 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 23 मौतें हुई हैं। वही टेस्टिंग के आंकड़ों में 24 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गयी है। 26 जनवरी को कोरोना संक्रमित की संख्या 2 लाख 14 हजार 992 रही।

देश में इतने मामले सामने आये (corona case in India)

देश में कोरोना के मामलों में आज कमी देखी गयी। 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2.86 लाख नए मामले सामने आये। बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो 2.85 लाख केस सामने आए , 665 लोगों ने अपनी जान गंवाई ।

बीते 24 घंटे में 3,06,357 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या 22 लाख पहुंच गई है। देश में अब तक 3,76,77,328 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट अभी भी 19.59% पर बना हुआ है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story