TRENDING TAGS :
डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने पर दो गुटों में जमकर पथराव, पुलिस बल तैनात
सकरौली थाना क्षेत्र के नगला भूरा में सोमवार (8 मई) को दलितों द्वारा अचानक डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने पर दलितों और ठाकुरों में झड़प हो गई।
एटा: सकरौली थाना क्षेत्र के नगला भूरा में सोमवार (8 मई) को दलितों द्वारा अचानक डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने पर दलितों और ठाकुरों में झड़प हो गई। दोनों गुटों में जमकर पथराव भी हुआ। विवाद को बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को हटवा दिया है। इसके साथ ही शहर में तनाव बढ़ता देख कई थानों की फोर्स के साथ एक प्लाटून कमाण्डर और पीएसी बल तैनात कर दी गई है। पथराव करने वाले दों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
-एटा के सकरौली थाना क्षेत्र में सोमवार को सार्वजानिक स्थल डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई।
-इसपर दो समुदाय आमने- सामने आ गए।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थापित मूर्ति को वहा से हटवाकर थाने में रखवा दी।
-इससे भड़के दलितों ने पुलिस और विरोध करने वालो पर जमकर पथराव किया।
-पथराव में तीन पुलिसकर्मी सहित 5 लोग घायल हो गए।
-एसडीएम और क्षेत्राधिकारी कई थानो की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया।
-एटा के एएसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि मामला बढ़ता देख पथराव करने वालों पर हल्का बल प्रयोग किया गया है।